राजकीय महाविद्यालय फ़रीदाबाद ने आई. टी. क्विज में जीती ट्रॉफ़ी, 2100 रूपए नकद और पदक

राजकीय महाविद्यालय फ़रीदाबाद ने आई. टी. क्विज में जीती ट्रॉफ़ी, 2100 रूपए नकद और पदक

Faridabad/Rakesh Kumar : 2 अप्रैल। मानव रचना विश्वविद्यालय में “डिजिटल दी-नमो” कार्यक्रम के तहत एक तकनीकी आई.टी. क्विज आयोजित किया गया। इसमें बी.सी.ए. द्वितीय वर्ष के छह छात्रों ने दो टीमों में भाग लिया। राजकीय महाविद्यालय फ़रीदाबाद की  टीम (प्रेम, अमन) ने एन.सी.आर. की 40 टीमों के साथ प्रतिस्पर्धा करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा एक ट्रॉफी, 2100 रूपए का नकद और पदक जीता। प्राचार्या डा. रूचिरा खुल्लर के साथ विभागाध्यक्ष कंप्यूटर साइंस और अन्य विभाग के सदस्यों ने छात्रों को बधाई दी और भविष्य के कार्यक्रमों के लिए प्रेरित किया।

Related Articles

Back to top button