फिरोजपुर झिरका तक टोल टैक्स खत्म करे सरकार : करतार भड़ाना

नूह। हरियाणा मेवात की धरती नूंह के अनाज मंडी में 17 सूत्रीय मांगों को लेकर हरियाणा सरकार के पूर्व मंत्री 17 सूत्रीय संघर्ष समिति के अध्यक्ष करतार सिंह भड़ाना के नेतृत्व में आयोजित विशाल जनसभा में 30 हजार से ज्यादा लोग शामिल हुए। उन्होंने कहा कि हरियाणा के जनमानस की हक की लड़ाई को वह लेकर रहेंगे। नूंह के अनाज मंडी में फिरोजपुर झिरका, नूंह और पुनहाना विधानसभा के अलावा फरीदाबाद के हथीन विधानसभा क्षेत्र से आए हुए बड़ी संख्या में लोगों को संबोधित करते हुए भड़ाना ने कहा कि प्रदेश में 17 सूत्रीय कार्यक्रम के लागू हो जाने के बाद हरियाणा से भूख, भ्रष्ट्राचार और बेरोजगारी खत्म हो जाएगी। इन मांगों में उन्होंने प्रदेश के सर्वसमाज के हितों का ध्यान रखा है। लोगों को मुलभुत सुविधाओं के वास्ते तड़पना न पड़े। प्रदेश से बेरोजगारी खत्म हो। ऐसे ही कई सारे महत्वपूर्ण मुद्दे हैं, जो आज प्रदेश के लोगों की अहम जरूरतों में से एक है।

Related Articles

Back to top button