100 से ज्यादा लोगों की गैदरिंग वाली जगह पर मास्क लगाना अनिवार्य, कोरोना को लेकर हरियाणा में गाइडलाइंस जारी
चंडीगढ़ : भारत में एकबार फिर कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है। देश के साथ-साथ हरियाणा में भी लगातार कोरोना के मामलों में इजाफा हो रहा है। ऐसे में हरियाणा सरकार भी इसके बढ़ते मामलों को लेकर गंभीर हो गई है। आज प्रदेश सरकार में स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों के साथ कोविड-19 को लेकर अहम बैठक की। बैठक में वायरस की रोकथाम पर बड़े फैसले लिए गए और जनता की सुरक्षा के लिए कोविड-19 की गाइडलाइंस भी जारी की गई।
बैठक के बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बताया कि हरियाणा में बड़ी गैदरिंग में मास्क लगाना अनिवार्य किया गया है। विज ने कहा कि कोरोना की रोकथाम के लिए सरकार प्रतिबद्ध है और गंभीरता के साथ बढ़ते मामलों पर नजर बनाए हुए है। विज ने कहा कि प्रदेश में 100 लोगों से ज्यादा गैदरिंग वाली जगहों पर मास्क लगाना अनिवार्य किया गया है। कोविड-19 के बढ़ते मालमों को लेकर विज ने जनता से अपील करते हुए कहा कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में स्वास्थ केंद्र पहुंचकर बूस्टर डोज लगाने का भी काम करें।
NEWS SOURCE : punjabkesari