Hanuman Jayanti: हनुमान जन्मोत्सव पर जहांगीरपुरी में न‍िकलेगी शोभा यात्रा, दिल्ली पुलिस ने सशर्त दी इजाजत

देशभर में आज हनुमान जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। कई राज्यों में  हनुमान जन्मोत्सव पर शोभा यात्री भी निकाली जाएगी। दिल्ली के जहांगीरपुरी में भी शोभा यात्रा निकाली जाएगी। द‍िल्‍ली के कई इलाकों के संवेदनशील होने और कुछ गड़बड़ी ना हो इसको लेकर भी द‍िल्‍ली पुल‍िस ने पहले शोभा यात्रा न‍िकालने के ल‍िए परम‍िशन नहीं दी थी। शाम को द‍िल्‍ली पुल‍िस ने कुछ दूरी पर सशर्त शोभा यात्रा न‍िकालने की अनुमत‍ि दे दी।

पुल‍िस ने रूट को रेगुलराइज करने की परम‍िशन भी दे दी है ज‍िसके बाद अब जहांगीरपुरी में आज शोभा यात्रा निकाली जाएगी। पुल‍िस ने एक न‍िश्‍च‍ित रूट पर शोभा यात्रा न‍िकालने की परम‍िशन दी है ज‍िसपर सुरक्षा के बंदोबस्‍त क‍िए जाएंगे। सुरक्षाकर्मी शोभा यात्रा के साथ रहेंगे ज‍िससे क‍ि कानून एवं व्‍यवस्‍था को बनाए रखा जा सके और क‍िसी प्रकार की कोई अप्र‍िय घटना या गड़बड़ी यात्रा के दौरान नहीं हो। बता दें कि बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से सभी राज्‍यों में सुरक्षा व्‍यवस्‍था को दुरूस्‍त रखने के ल‍िए आदेश जारी कर द‍िए गए थे। केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से कहा गया था कि हनुमान जयंती शांति से मनाई जा सके इसके लिए राज्य सरकार कड़े बंदोबस्त करे।

NEWS SOURCE : punjabkesari

Related Articles

Back to top button