स्वास्थ्य विभाग ने सतर्क रहने की दी सलाह, कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच बढ़ने लगा ब्लैक फंगस का खतरा
अंबाला : कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच एक बार फिर से ब्लैक फंगस का खतरा बढ़ने लगा है। यह खतरा सबसे ज्यादा कम इम्यूनिटी वाले मरीजों में ज्यादा रहता है। जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने सतर्क रहने की सलाह दी है।
बताया जा रहा है कि अंबाला कैंट अस्पताल में पिछले दिनों एक मामला ब्लैक फंगस का सामने आया था। जोकि मरीज कुरुक्षेत्र का रहने वाला था। उसका ऑपरेशन अंबाला कैंट अस्पताल में किया गया था। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि वह मरीज अब पूरी तरह स्वस्थ है।
वहीं डॉक्टर गौरव ने बताया कि ब्लैक फंगस के लक्षण दांतों से जल्दी पता चलते हैं। ब्लैक फंगस का खतरा होने पर दांतों का ढीला पड़ जाना, दांतों में पस पड़ना और दांतों का हिलना। यह सब ब्लैक फंगस के लक्षण है। हालांकि उन्होंने बताया कि अभी तक अंबाला में ब्लैक फंगस का कोई मामला रिपोर्ट नहीं हुआ।
NEWS SOURCE : punjabkesari