हावड़ा में हिंसा के पीछे हिंदू नहीं, इसे भारतीय जनता पार्टी ने अंजाम दिया: ममता बनर्जी
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हावड़ा में हिंसा के पीछे हिंदू नहीं, इसे भारतीय जनता पार्टी ने अंजाम दिया है। हावड़ा की हिंसा में जिसकी भी संपत्तियों को नुकसान पहुंचा है, हम उन सभी की मदद करेंगे। उन्होंने कहा कि इस मामले विपक्ष एक जुट होकर लड़ें। ममता ने कहा कि हम इस मामले में दोषियों को छोड़ंगे नहीं। बीजेपी ने प्लान के तरीके से हिंसा फैलाई। उन्होंने आरोप लगाया कि हिंसा के लिए लोगों को बाहर से बुलाया गया था।
बता दें कि पश्चिम बंगाल के हावड़ा में रामनवमी के दिन बवाल शुरू हुआ जो थमने का नाम नहीं ले रहा। शुक्रवार (31 मार्च) को एक बार फिर हिंसा शुरू हो गई। हावड़ा के शिवपुर में पथराव हुआ है। इसके पहले गुरुवार को हावड़ा में रामनवमी के जुलूस पर पथराव किया गया था. इस दौरान कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया था।
NEWS SOURCE :punjabkesari