चेन्नई की डोराई फाउंडेशन द्वारा सम्मान

मिस अंशु राजपूत एसिड सर्वाइवर और आमिर सिद्दीकी सोशियल वर्कर को श्रीमती सुमित्रा पाठक (संस्थापक- डोराई फाउंडेशन), एयर वॉइस मार्शल श्री ललित कुमार चावला और श्रीमती स्वपना पंडित चावला के द्वारा सम्मान पत्र दे कर नोएडा के शेरोज़ हैंगआउट (एसिड सर्वाइवर द्वारा संचालित कैफ़े) में 25 मार्च, 2023 को स्वयं सिद्ध अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। ईगल स्पेशियली एबल्ड राइडर्स के डांसर श्री मुरारी लाल द्वारा डांस, श्री विनय और श्री अरुण द्वारा गायन का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। पिछले 18 वर्षों से डोराई फाउंडेशन दिव्यांगजन, एसिड सर्वाइवर और किन्नरों को समाज से जोड़ने का अदभुत कार्य कर रही है, और आज अपने फाउंडेशन डे के उपलक्ष्य में कार्यक्रम नोएडा मे किया गया। शेरोज़ हैं

गआउट की गरिमा, रितु, सीमा और ईगल स्पेशियली एबल्ड राइडर्स की राखी, डॉ दिव्या, शकुन्तला, अबिथा, तेजपाल, संदीप, प्रवेश, मुरारीलाल, रमेश, गोविंदा, प्रदीप, अनिल, कपिल, विनय, अरुण को प्रशंशा पत्र देकर सम्मानित किया गया। अंशु राजपूत और उनकी टीम यहाँ तक पहुँचने में जो संघर्ष किया वो काबिले तारीफ है, हर लड़की अपने आप को सुंदर दिखाना चाहती है लेकिन कुछ लोगों के पागलपन ने आज इन जैसे कितने लोगों की ज़िन्दगी को खराब कर दिया है, लेकिन इन लोगो ने हार नही माना और आज उस मुकाम पर पहुँच गए है जहाँ चेहरा कोई मायने नही रखता। एसिड अटैक के बाद अपने ही समाज के लोग साथ नही देते, अपने आप से लड़कर, नकारात्मकता को पीछे छोड़ कर खड़े होना अपने आप मे महत्व रखता है। ईगल स्पेशियली एबल्ड राइडर्स भी इन लोगो के साथ है क्योंकि यह ग्रुप कोई सपना नहीं हकीकत है जो पूरी दुनिया ने देखा है, 50,000 किमी की सफलतापूर्वक जागरूकता राइड दिव्यांगों द्वारा रेट्रोफिटेड स्कूटी से सम्पूर्ण भारत वर्ष में करना कोई साधारण कार्य नहीं था, कुछ कर दिखाने का जुनून था, एक उम्मीद थी, जिन्हें खुद पर खुद से ज्यादा भरोसा था।

Related Articles

Back to top button