ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा कराई गई सैकड़ों युवाओं से नशा मुक्त रहने की प्रतिज्ञा

faridabad: ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा चलाए गए नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत फरीदाबाद के Pt. LR College of Technology मे ब्रह्माकुमारीज के फरीदाबाद संजय एंक्लेव सेवा केंद्र द्वारा एक सेमिनार का आयोजन किया गया! सेमिनार का विषय “नशा मुक्त भारत” रहा! कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज के डायरेक्टर R. P. Arya जी, कॉलेज के प्रोफेसर बी.आर बुंदेल जी, ब्रम्हाकुमारी ज्योति जी, ब्रम्हाकुमारी सुधा जी और ब्रह्माकुमारी शोभा जी द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया! कार्यक्रम की शुरुआत ओम के उच्चारण से की गई तथा ब्रम्हाकुमारी शोभा द्वारा संस्था की गतिविधियों से सभी को अवगत कराया गया! कार्यक्रम में डायरेक्टर आर. पी.आर्य जी ने अपनी शुभ भावना व्यक्त की तथा प्रोफेसर बी. आर. बुंदेल जी ने सभी का वेलकम किया !

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में ब्रह्माकुमारी राजयोगिनी ज्योति दीदी ने सभी युवाओं को हमारे मन में चलने वाली विचारों से अवगत कराया! इसके साथ साथ उन्होंने कुछ एक्टिविटी के माध्यम से युवाओं को बताया कि हमारे रिश्तो में प्यार खत्म होने का मुख्य कारण है कि हम हर जगह केवल अपने शारीरिक बल का ही प्रयोग करते हैं इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि हमारी बुद्धि में अनेक प्रकार की ब्लॉकेज है जिससे हम किसी भी कार्य के लिए सही निर्णय नहीं ले पाते हैं और हम हर बात में अनुमान लगाने के कारण अपने अंदर नकारात्मक भाव को उत्पन्न कर लेते हैं और यही कारण है कि आज हमारे खुद के खुद के साथ तथा दूसरों के साथ संबंध बिगड़ते जा रहे हैं! इसको सुधारने के लिए उन्होंने बताया कि मेडिटेशन ही एक उपाय है जिसके द्वारा हम अपनी सभी ब्लाकेज को निकाल सकते हैं! यह ब्लॉकेज ही हैं जो हमें नशे की लत की तरफ भी धकेलती है! कार्यक्रम में अन्य वक्ता के रूप में ब्रह्माकुमारी सुधा जी ने सभी को बताया कि हमारा मन गुड फ्रेंड है

 

तथा उस गुड फ्रेंड के साथ हम अपने जीवन के हर मुकाम को हासिल कर सकते हैं उन्होंने युवाओं को युवा शब्द का अर्थ स्पष्ट करते हुए भी बताया की युवा का विपरीत अर्थ वायु और वायु का अर्थ हवा और हवा का उल्टा अर्थ वाह होता है इसलिए युवा काल का समय हमारे जीवन का ऐसा समय है जिसमें हम सदा वाह-वाह कर सकते हैं! लेकिन आज हम इन नशो के वशीभूत होकर अपने जीवन को बर्बाद कर रहे हैं! कार्यक्रम में सभी को मेडिटेशन के बारे में भी बताया गया तथा यह भी बताया कि कुछ सकारात्मक विचारों को हम अपने जीवन का हिस्सा बना ले और रोज रात को सोने से पहले और सवेरे उठने के बाद तुरंत उन विचारों को हम अपने मन में दोहराएं!ब्रह्माकुमारीज के युवाओं के द्वारा कार्यक्रम में नशा मुक्ति पर एक नाटक “व्यसन राज” भी प्रस्तुत किया गया! अंत में कार्यक्रम में उपस्थित सभी युवाओं से नशा मुक्त रहने की प्रतिज्ञा भी कराई गई तथा कार्यक्रम में उपस्थित सभी टीचर्स को ईश्वरीय सौगात भी दी गई!

Related Articles

Back to top button