घटना में एक युवक की मौत, दूसरा हुआ घायल, सोनीपत में पंचायती जमीन को लेकर चचेरे भाइयों ने की फायरिंग

सोनीपत : शहर के गांव खेवड़ा में उस समय सनसनी फैल गई, जब गांव के पंचायत घर में गांव की 173 पंचायती जमीन की आगामी साल के लिए ठेके के लिए बोली लग रही थी, तभी पंचायत घर में मौजूद सुनील, दीपक और उसके चचेरे भाई सूरज और सोनू में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। इस दौरान दीपक और सुनील ने सूरज और सोनू पर गोलियां चला दी, जिसमें सूरज की मौत हो गई और सोनू गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस वारदात की सूचना मिलने के बाद पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए।

 

मिली जानकारी के अनुसार सोनीपत के गांव खेवड़ा में 173 एकड़ पंचायती जमीन है। जिसकी ठेके की बोली आज गांव के पंचायत घर में हो रही थी। इस दौरान एक ही परिवार के दो पक्ष बोली लगा रहे थे जैसे-जैसे बोली आगे बढ़ती गई वैसे-वैसे इन पक्षों में विवाद बढ़ता चला गया, तभी वहां पर मौजूद एक पक्ष के सुनील और दीपक ने अपने ही चचेरे भाई सोनू और सूरज पर छह से सात राउंड फायर कर दिए, जैसे ही गांव के पंचायत घर में यह गोली कांड हुआ , वैसे ही गांव में सनसनी फैल गई। वहीं आनन-फानन में सूरज और सोनू को अस्पताल ले जाया गया, जहां पर सूरज ने एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया तो सोनू को सिविल अस्पताल से खानपुर पीजीआई रेफर कर दिया गया। जानकारी देते हुए एसीपी विपिन कादियान ने बताया कि इस मामले में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button