डॉ. सूरज प्रकाश आरोग्य केंद्र में ONCOLOGY & ENT विभाग का लोकापर्ण
FARIDABAD : भारत विकास परिषद सोशल वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा संचालित डॉ. सूरज प्रकाश आरोग्य केंद्र में ONCOLOGY & ENT विभाग का लोकापर्ण विजय कुमार (प्रान्त प्रचारक राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ) के द्वारा किया गया। डॉ सूरज प्रकाश आरोग्य केंद्र से राज कुमार अग्रवाल , रमेश अग्रवाल ( मेडिकल डायरेक्टर ) , मनोज टाटिया ,राकेश गुप्ता जी , अशोक गोयल , अरुण सराफ ,अनिल गुप्ता , एम एल शर्मा, नीरज जैन , संजय गुप्ता , एन के गर्ग , योगेश सचदेवा , अनीता गौतम , आर सी खंडेलवाल भी उपस्तिथ रहे।
डॉ सूरज प्रकाश आरोग्य केंद्र में OPD सेवाएं डॉ सुमंत गुप्ता और डॉ नितीश विरमानी जी के द्वारा दी जाएँगी ।
डॉ. सूरज प्रकाश आरोग्य केंद्र में बहुत ही कम दरों पे स्वास्थ्य सेवाएं दी जा रही है जैसे- सीटी स्कैन, ईसीजी, इको,टीएमटी, डायलिसिस सेंटर, मैमोग्राफी , एक्स-रे व अल्ट्रासाउंड आदि की सेवाएँ दी जा रही है।