तलाशी के दौरान मिले 2 लाख के गहने व अन्य दस्तावेज, स्टेशन पर शक के आधार पर युवक काबू
अंबाला : अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन पर सुबह से लेकर रात तक यात्रियों का तांता लगा रहता है जिसके लिहाज से सुरक्षा व्यवस्था का दुरस्त होना बेहद जरुरी है। यात्रियों की सुरक्षा के रेलवे स्टेशन पर जीआरपी के जवान हमेशा तैनात रहते हैं, ताकी असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखी जा सके।
ताजा मामला अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन का है जहां आरपीएफ के जवानों ने एक युवक को शक के आधार पर पकड़ा और उसे जीआरपी को सौंप दिया। जब उसकी तलाश ली गई तो युवक से लगभग दो लाख रुपय की ज्वेलरी, तीन मोबाइल व दूसरे लोगों के दस्तावेज बरामद हुए। पूछताछ में सामने आया कि युवक की आयु 25 वर्षीय है। वह अलीगढ़ का रहने वाला है और नशे का आदि है। जीआरपी एसएचओ धर्मवीर सिंह ने बताया कि पहले भी युवक ऐसा काम कर चुका है। इसे अब कोर्ट में पेश किया जाएगा।