संत श्री अनुज जी महाराज के सानिध्य में निकाली गई कलश यात्रा

FARIDABAD  ; फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले सैक्टर-7ए हाऊसिंग बोर्ड कालोनी के ग्रीन पार्क में परोपकार चेरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ के शुभारंभ अवसर पर सैकड़ों महिलाओं ने कलश यात्रा में भाग लिया। इस अवसर पर कथा व्यास श्रीधाम वृन्दावन से आए संत श्री अनुज जी महाराज के सानिध्य में कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता बलजीत कौशिक ने भी भाग लिया। इस दौरान उन्होंने अपने सिर पर भागवत गीता रखकर यात्रा में शामिल रहे।
उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता बलजीत कौशिक ने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा मनुष्य की सभी इच्छाओं को पूरा करती है। यह कल्पवृक्ष के समान है। भागवत कथा ही साक्षात कृष्ण है और जो कृष्ण है, वही साक्षात भागवत है। भागवत कथा भक्ति का मार्ग प्रशस्त करती है। पांडवों के जीवन में होने वाली श्रीकृष्ण की कृपा को बड़े ही सुंदर ढंग से दर्शाया।
श्री कौशिक ने कहा कि परीक्षित कलियुग के प्रभाव के कारण ऋषि से श्रापित हो जाते हैं। उसी के पश्चाताप में वह शुकदेव जी के पास जाते हैं। भक्ति एक ऐसा उत्तम निवेश है, जो जीवन में परेशानियों का उत्तम समाधान देती है। साथ ही जीवन के बाद मोक्ष भी सुनिश्चित करती है।
सात दिनों तक रोजाना अपने बहुमूल्य समय से कुछ समय निकालकर पंडाल में पहुंचकर श्रीमद भागवत कथा का रसपान कर अपने जीवन को कष्ट मुक्त बनाने की पहल करें। इस कलश यात्रा में जिला महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष श्रीमती सुनीता फागना, शांता शर्मा, चंचल, संजना शर्मा, रिंकी शर्मा, कांता, बबीता, जानकी, निशा सलूजा, किरन, विमला चौधरी, किरन कपूर, ऊषा जटवानी, मीनाक्षी, दीपा बरेजा, ऊषा जैन, प्रेम, श्रद्धा सेठी, हर्षा, सुनील पाराशर, चमन नागर सहित सैकड़ों महिला व पुरूष शामिल थे।

Related Articles

Back to top button