किडनी और हार्ट के मरीज दर्द निवारक गोलियों से रहें सावधान : डा. निमिष गुप्ता
Faridabad : खराब खान-पान एवं बुरी जीवनशैली से ब्लड प्रेशर एवं मधुमेह के मरीजों की संख्या दिनोंदिन बढ़ती जा रही है। इसका दुष्प्रभाव बढ़ते हार्ट एवं किडनी मरीजों की संख्या के रूप में देखा जा सकता है। उक्त वक्तव्य मेट्रो अस्पताल के नेफ्रोलॉजिस्ट डा. निमिष गुप्ता ने व्यक्त करते हुए कहा कि बढ़ती उम्र में किडनी एवं हार्ट प्राकृतिक तौर पर कमजोर भी हो जाते है, बुजुर्गाे में घुटने एवं शरीर में दर्द की समस्या आम है, ऐसे में अनजाने में लम्बे समय के लिए दर्द निवारक दवाएं किडनी एवं हार्ट को और कमजोर बना देती हैं इसलिए ज्यादा लम्बे समय तक इस दवाएं के सेवन से बचना चाहिए।
डा. निमिष गुप्ता ने बताया कि कई ऐसे दर्द निवारक भी है, जो किडनी और हार्ट के लिए कोई नुकसान नहीं पहुंचाती, लेकिन इसके लिए विशेषज्ञों की राय जरूरी होती है। किडनी एवं हार्ट के मरीज बिना डाक्टरी सलाह के कोई भी दवाई का सेवन ना करें। डा. गुप्ता ने बताया कि कोई भी दवा लेने से पहले चिकित्सक को हार्ट एवं किडनी के मरीज अपने रोग के बारे में जरूर बताएं क्योंकि थोड़ी सावधानी बरतने से एक बड़ी परेशानी से बचा जा सकता है। साथ ही किडनी व हार्ट मरीजों को समय-समय पर अपनी जांच भी अवश्य करवानी चाहिए, जिससे कि बीमारी को बढऩे से रोका जा सके।