भगवान परशुराम जन्मोत्सव श्री खांडल विप्र सभा रजि फरीदाबाद के द्वारा बहुत धूमधाम से मनाया गया
श्री खाण्डल विप्र सभा द्वारा राजस्थान भवन सेक्टर 10 में परशुराम जी के जन्मोत्सव के अवसर पर परिवार मिलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह बहुत ही धूम धाम से मनाया गया जिसमें कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में आर.एस.एस हरियाणा संपर्क प्रमुख समाज के गंगा शंकर मिश्र ने उपस्थित होकर सभी विप्र जनों को बताया कि भगवान परशुराम विष्णु भगवान के छठे अवतार थे, परशुराम है प्रतीक प्यार का राम है पराया सत्य सनातन का इस प्रकार परशुराम का अर्थ है,पराक्रम के कारक और सत्य के धारक हम सभी को उनके दिखाए मार्ग पर चलकर उसका अनुकरण करना चाहिए। इस विशेष अवसर पर मैं आप सभी को परशुराम जन्मोत्सव की बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित करता हूं।
समाज के अध्यक्ष मधुसूदन माटोलिया ने बताया कि संस्कृति को निरंतर हम अपनी अगली पीढ़ी में पहुंचा सके इसी लिए विशेष अवसर पर आज हमने धार्मिक प्रश्नोत्तरी, परंपरागत फैंसी ड्रेस, जिन बच्चों ने समाज में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किए हैं उन सभी को इस विशेष अवसर पर सम्मानित भी किया गया है, जो बुजुर्ग 70 साल से ऊपर के हो चुके हैं उनको भी शॉल भेंट करके सम्मानित किया गया। युवा अध्यक्ष विमल खंडेलवाल ने बताया कि भगवान शिव के परम भक्त परशुराम न्याय के देवता हैं, उनकी लड़ाई सदैव धर्म के साथ में रही है l
सत्य की सदा विजय होती है, कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कार्यक्रम संयोजक सुमित नोहवाल, विपिन पीपलवा,संगीता माटोलिया, कुसुम गोवला, कोषाध्यक्ष हरिराम शर्मा, पूर्व अध्यक्ष भवरलाल शर्मा ,देवकरण पीपलवा विश्वनाथ चोटिया ,विमल खंडेलवाल अश्वनी पीपलवा,नरेंद्र चोटिया, कमल सेवदा,उमाशंकर पीपलवा,प्रमोद चोटिया ,आंनद रिणवा ,कमल रिणवा एवं समाज के गणमान्य व्यक्ति एवम् मुख्यमंत्री मीडिया कोऑर्डिनेटर मुकेश वशिष्ठ उपस्थित थे।