सभी कष्टों को हरते हैं भगवान श्री श्याम : धर्मबीर भड़ाना

FARIDABAD : आम आदमी पार्टी के नेता धर्मबीर भड़ाना ने कहा कि भगवान श्री खाटू श्याम जी के दर्शन मात्र से सभी प्रकार के कष्टों से छुटकारा मिलता है। जिस प्रकार भगवान खाटू श्याम को हारों का सहारा कहा जाता है, उसको चरितार्थ करते हुए भगवान श्री श्याम अपने भक्तों पर अपार कृपा बरसाते हैं। धर्मबीर भड़ाना रविवार को युवा सेवा संगठन समिति की तरफ से एनआईटी विधानसभा स्थित जवाहर कॉलोनी मे खाटू श्याम जी के विशाल कीर्तन में शिरकत कर रहे थे। भगवान खाटू श्याम जी का कीर्तन बड़ी धूमधाम से मनाया गया। श्री भड़ाना ने बताया कि खाटू श्याम जी ने द्वापरयुग में श्री कृष्ण से वरदान प्राप्त किया था कि वे कलयुग में उनके नाम श्याम से पूजे जाएँगे। श्री कृष्ण बर्बरीक के महान बलिदान से काफ़ी प्रसन्न हुए और वरदान दिया कि जैसे-जैसे कलियुग का अवतरण होगा, तुम श्याम के नाम से पूजे जाओगे। तुम्हारे भक्तों का केवल तुम्हारे नाम का सच्चे दिल से उच्चारण मात्र से ही उद्धार होगा।

 

यदि वे तुम्हारी सच्चे मन और प्रेम-भाव से पूजा करेंगे तो उनकी सभी मनोकामना पूर्ण होगी और सभी कार्य सफ़ल होंगे। श्री कृष्ण भगवान का आशीर्वाद आज चरितार्थ हो रहा है और श्री खाटू श्याम की सच्चे मन से पूजा करने वाले के सभी कार्य पूरे होते हैं। इसलिए उनको कहा जाता है हारे का सहारा श्याम हमारा। इस अवसर पर युवा सेवा संगठन के प्रधान राजेश बघेल, उप प्रधान नीरज चौधरी, कार्यकर्ता पवन बघेल, प्रवीन गुलेरी, लालचंद बघेल, सूरज, मनोज पंडित, नरेश ठाकुर, राजा भैया, राम गौर, सुभाष बघेल, विनोद ने कीर्तन मे अपना पूरा-पूरा सहयोग दिया।

Related Articles

Back to top button