युवा विरोधी है मनोहर लाल सरकार का आम बजट : राकेश भड़ाना

फरीदाबाद:  हरियाणा की मनोहर सरकार द्वारा पेश किया गया बजट पूरी तरह से युवा विरोधी है, इस बजट में व्यापारी, दुकानदार, आम आदमी के हितों की पूरी तरह से अनदेखी की गई है। इस बजट को लेकर लोगों को जो आकांक्षाएं थी, सरकार उस पर खरा नहीं उतर पाई है और इस बजट को लेकर लोगों में सरकार के खिलाफ रोष व्याप्त है। उक्त वक्तव्य बडखल विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता राकेश भड़ाना ने व्यक्त करते हुए कहा कि यह बजट सरकार के नेताओं मंत्रियों के लिए बेहतर हो सकता है । जनता से इसको कोई फायदा नहीं होने वाला हर बार की तरह इस बार भी हरियाणा की जनता अपने आप को ठगा महसूस कर रही है क्योंकि सरकार हर बार हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने की बात तो करती है लेकिन आज तक वह केवल कागजों तक और भाषणों तक ही सीमित रहा है।

 

राकेश भड़ाना ने कहा कि इस बजट में शिक्षा, चिकित्सा व बुनियादी ढांचे को लेकर स्थिति ढाक के तीन पात वाली है, उन्होंने बडखल विधानसभा क्षेत्र का जिक्र करते हुए कहा कि बडखल क्षेत्र का अधिकांश हिस्सा बेशर्क स्मार्ट सिटी में आ गया हो, लेकिन आज भी यहां के लोग बिजली, पानी व सडक़ें जैसी मूलभ्ूात सुविधाओं से महरूम है, आठ सालों में भाजपा ने यहां केवल कागजों में विकास करके लोगों को गुमराह किया है। श्री भड़ाना ने कहा कि जिस प्रकार से दिल्ली नगर निगम मेयर चुनावों में सच्चाई की जीत हुई है, उसी प्रकार से फरीदाबाद में भी आने वाले नगर निगम चुनावों में जनता भाजपा को सच्चाई का आइना दिखाने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी जनता के हितों को संघर्षरत है और जनता की आवाज को बुलंद करने का काम कर रही है।

Related Articles

Back to top button