अज्जो फिल्म के माध्यम से बेटियों को बचाने और पढ़ाने का दिया गया संदेश: कृष्णपाल गुर्जर

फरीदाबाद। आज भी देश के कई पिछड़े हिस्सों में लोग अंधविश्वास और रूढ़ीवादी विचारों के साए में जी रहे हैं। फीचर फिल्म अज्जो पुरानी रूढ़ीवादी परंपराओं पर चोट कर समाज को एक नई रोशनी दिखाने का काम कर रही है। यह कहना है कि अज्जों फिल्म के प्रोड्यूसर प्रदीप मोहंती का। उन्होंने बताया कि फिल्म में बच्ची अज्जों की भूमिका प्रदीप्ता मोहंती, अज्जों के पिता की भूमिका फिल्म के डायरेक्टर रामजी बाली, अज्जो की दादी का किरदार मशहूर फिल्म अभिनेत्री डॉली अहलूवालियां, अज्जों की मां का किरदार नीलू डोगरा और पत्रकार का किरदार प्रवीण मोहंती निभा रहे है।

वहीं फिल्म में गेस्ट अभिनेता के रूप में उपायुक्त की भूमिका अभिनेता यशपाल शर्मा (गंगाजल फिल्म में बच्चा यादव की भूमिका में थे यशपाल शर्मा) निभा रहे है। फिल्म की रिलीज के मौके पर मुख्यातिथि के रूप में केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर, विशिष्ट अतिथि बडख़ल के एसडीएम पंकज सेतिया मुख्य रूप से मौजूद रहे। इस मौके पर मुख्यातिथि केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि आज भी देश के कई हिस्सों में अंधविश्वास और अज्ञानता के कारण बेटियों को जन्म से पहले ही कोख में मार दिया जाता है। अज्जो फिल्म के माध्यम से उन बेटियों को बचाने और पढ़ाने का संदेश दिया जा रहा है। प्रदीप मोहंती ने बहुत ही बेहतर फिल्म बनाई है। बेटी प्रदीप्ता ने भी देश को फिल्म के जरिये गर्भवस्था में महिलाओं की समय-समय पर डॉक्टरी जांच करवाते रहने का संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि उनका जन्म भी दाई के हाथों ही हुआ था, लेकिन आज जिस तरह से जीवनशैली में बदलाव आ रहा है, उसे देखते हुए अस्पताल में महिलाओं की जांच करवाते रहने से जच्चा और बच्चा दोनों को स्वस्थ रखा जा सकता है।

फिल्म रिलीज के मौके पर एफआईए प्रेजीडेंट नरेन्द्र अग्रवाल, उद्योगपति एचके बत्रा, अरूण बजाज, जेपी मल्होत्रा, जगत मदान, सुरेश चंद्रा, रमणीक प्रभाकर, आनंद मेहता, संदीप सिंघल, कुलवीर सचदेवा, टीआर अरोड़ा, अशुलाल, पीए मोहन सोनी, राजेश महाजन, एनडी नागपाल, सुभाष त्यागी, गुलशन नारंग और शहर के गणमान्य व्यक्तियों में पीएनडीटी नोडल अधिकारी डॉ. मान सिंह, निवर्तमान डिप्टी मेयर मनमोहन गर्ग, राष्ट्रीय कवि दिनेश रघुवंशी, देवेन्द्र सिंह, उदीत इंदु, पुलिस प्रवक्ता सुबे सिंह, जिला बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान केपी तेवतिया, पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष शिवदत्त वशिष्ठ, डीपीएस स्कूल की प्रिंसीपल सुरजीत खन्ना, इंटरनेशनल इंवरव्हील संस्था की एसोसिएशन काउसिंल मैम्बर अनिता जैन, जितेन्द्र मंगला, कांग्रेसी नेता बलजीत कौशिक मुख्य रूप से मौजूद रहे।

इससे पहले बुधवार को बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संवित पात्रा और राजीव जेटली ने डीपीएस स्कूल के चेयरमैन रोहित जैन और स्कूल के बच्चों और फिल्म की लीड रोल अदा कर रही प्रदीप्ता मोहंती के दादा केसी मोहंती, दादी प्रेमलता मोहंती, पिता प्रदीप मोहंती, माता प्रतिमा मोंहती, बहन प्रतिष्ठा मोहंती और चाची संगीता मोहंती के संग फिल्म देखी।

Related Articles

Back to top button