दर-दर की ठोकरें खा रहा विधायक महिपाल ढांडा का रसोइया, 3 बच्चियों संग लापता हुई पत्नी
पानीपत जिले के हरिनगर में संदिग्ध परिस्थितियों में महिला अपनी तीन बच्चियों के साथ लापता हो गई जिनकी तलाश में अब पति दर-दर की ठोकरें खा रहा है।
विधायक महिपाल ढांडा के घर पर रसोइए का काम करता है पीड़ित पति
पीड़ित पति शंभू ने बताया कि वह ग्रामीण विधानसभा सीट से विधायक महिपाल ढांडा के घर पर रसोइए का काम करता है। उसकी पत्नी बिना कुछ बताए तीनों बच्चियों के साथ अचानक लापता हो गई। पीड़ित ने बताया कि उन्होंने अपनी पत्नी को 90000 रुपये बैंक में डालने को कहा था लेकिन पत्नी ने बैंक में 30000 रुपये ही डलवाए और बाद में उनको भी निकलवा लिया।
पीड़ित ने पास के ही सोनू, राहुल और शिवानी पर पत्नी को बहला-फुसलाकर ले जाने का शक जताया है। उसने बताया कि शिवानी अच्छी औरत नहीं है वह पहले भी अपने बच्चों को बेच चुकी है। अब शंभू को डर सता रहा है कहीं उनके बच्चों को भी कहीं बेच ना दिया जाए। इस बारे में शंभू ने मॉडल टाउन थाने में पत्नी और बच्चों के लापता होने की शिकायत भी दर्ज करवाई है लेकिन शंभू के मुताबिक पुलिस इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है। पीड़ित शंभू ने पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि पुलिस कहती है कि जब तुम्हें अपनी पत्नी के बारे में कोई सूचना मिले तो हमें बता देना।
15 दिन बीतने के बाद भी नहीं लगा कोई सुराग
गौरतलब है कि शिकायत के 15 दिन बीत जाने के बाद भी महिला और बच्चों का कोई सुराग नहीं है और पुलिस ऐसे ही हाथ पर हाथ रख कर बैठी है तो वहीं पीड़ित पति शंभू अपने बीबी-बच्चों की तलाश में दर-दर की ठोकरें खा रहा है जिसके चलते पीड़ित पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों से पत्नी और बच्चों की तलाश करवाने की गुहार लगा रहा है।
करीब 4 माह पहले लापता हुए थे 2 सगे भाई
आपको बता दें इससे पहले भी करीब 4 महीने पहले हरिनगर से ही दो सगे भाई लापता हो गए थे जिनका आज तक सुराग नहीं लग पाया है जिनके माता-पिता ने भी पानीपत पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए थे और मामले को लेकर कोई भी कार्रवाई न करने के आरोप लगाए थे।जिसके चलते पीड़ित मां-बाप आज भी अपने दोनों बच्चों की तलाश में दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं।
NEWS SOURCE :punjabkesari