रोमांचक मुकाबले में माय खाता एक्सपर्ट वारियर्स ने आरपीएस स्टॉलिन्स की टीम को दो विकेट से हराया

फरीदाबाद : जय श्रीराम स्पोर्ट्स सिटी ग्रेटर फरीदाबाद क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए रोमांचक मुकाबले में माय खाता एक्सपर्ट वारियर्स ने आरपीएस स्टॉलिन्स की टीम को दो विकेट से हरा दिया. मुकाबले की शुरुवात माय खाता एक्सपर्ट वारियर्स के कप्तान गोपाल बिष्ट और आरपीएस स्टॉलिन्स के कप्तान अंकुर सरकार के बीच टॉस के साथ हुई. माय खाता एक्सपर्ट वारियर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. आरपीएस स्टॉलिन्स की तरफ से पहले बल्लेबाजी की शुरुवात आशीष शर्मा और सौरभ सिंह ने की. मुकाबले में आरपीएस स्टॉलिन्स की तरफ से आशीष शर्मा ने नाबाद 75 रन और अभिषेक शर्मा ने 37 रनों की पारी खेली. इसके अतिरिक्त अन्य खिलाडी बड़ा योगदान नहीं कर पाए l

और टीम ने 8 विकेट खोकर 169 का स्कोर खड़ा किया. माय खाता एक्सपर्ट वारियर्स की तरफ से गेंदबाजी करते हुए अरघा और गोपाल ने 3-3 विकेट लिए वहीं अनुज भगत और अभिषेक शर्मा को 1-1 विकेट मिला. 169 के स्कोर का पीछा करने उतरी माय खाता एक्सपर्ट वारियर्स की टीम ने 8 विकेट खोकर 20 ओवर में लक्ष्य हासिल कर जीत दर्ज की. टीम की तरफ से गोपाल बिष्ट ने 54 गेंदों में 59 रन, अरघा ने 26 गेंदों में 34 रन, अभिषेक शर्मा ने 5 गेंदों में 14 रन व अनुज भगत ने 19 रन बनाकर माय खाता एक्सपर्ट वारियर्स को मुकाबला जीता दिया. अपने बेहतरीन और हरफनमौला प्रदर्शन के लिए गोपाल बिष्ट को मैन ऑफ द मैच दिया गया l

Related Articles

Back to top button