एनआईटी विधायक नीरज शर्मा ने किया गलियों के निर्माण एवं पानी के ट्यूबेल का उद्धघाटन।

फरीदाबाद : एनआईटी विधायक नीरज शर्मा ने आज एनआईटी विधायक के वार्ड 9 के नंगला एनक्लेव पार्ट 1 नियर मोहन राम मंदिर के पास वाली गलियों के कार्य का शुभारंभ किया। विधायक नीरज शर्मा का कहना था कि काफी टाइम से यहाँ के लोग परेशान थे, लोगो द्वारा समय-2 पर अवगत करवाया जा रहा था। जिसपर नगर निगम के अधिकारियों से बात करके इस एरिया की फ़ाइल बनाई गई थी। अब इन गलियों का कार्य शुरू करवा दिया गया है।

 

इन गलियों का निर्माण 31,75,290 रुपए की लागत से करवाया जाएगा। वार्ड 9 उड़िया कॉलोनी में विधायक ग्रांट के तहत ट्यूबेल का शुभारंभ किया गया। विधायक नीरज शर्मा ने बताया कि उनके द्वारा विधायक ग्रांट के तहत 3 ट्यूबेल लगाने की सिफारिश की गई थी जिसका अब टेंडर जारी कर दिया गया है, उसी कड़ी में आज उड़िया कॉलोनी में ट्यूबेल लगाने का कार्य शुरू करवा दिया गया है बाकी 2 ट्यूबेल जल्द लगए जाएंगे। इस मौके पर पूर्व वरिष्ठ उप महापौर श्री मुकेश शर्मा, श्री ऋषि चौधरी, श्री राहुल भड़ाना, श्री पंकज शर्मा, श्री हेमंत अत्री, श्री मोहंती, श्री पूरण चौधरी, श्री बब्बन अली व आदि सदस्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button