एनआईटी पुलिस ने दिल्ली से लापता हुए मानसिक रुप से कमजोर 18 वर्षीय लड़के को वापिस उसके परिजनों तक पहुंचाकर लौटाई मुस्कान

फरीदाबाद- डीसीपी एनआईटी नरेंद्र कादियान के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए एनआईटी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुनीता उनकी टीम ने दिल्ली से लापता होकर फरीदाबाद आए 18 वर्षीय एक नवयुवक को वापिस उसके परिजनों तक पहुंचाया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि बताया कि थाने की टीम रात के समय नीलम चौक के पास के पास गश्त कर रही थी कि उन्हें एक नवयुवक लावारिस हालत में घूमते हुए दिखाई दिया।
पुलिस टीम द्वारा लड़के के पास जाकर उसके रात के समय में घूमने का कारण पूछा तो वह कोई जवाब नहीं दे पाया। बातचीत करने पर पता चला कि उसकी मानसिक हालत ठीक नहीं है और वह किसी भी बात का सही से जवाब नहीं दे पा रहा है। उसकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस टीम उसे अपने साथ लेकर थाने आ गई और उसे अपने विश्वास में लेने के लिए बिस्किट का पैकेट खिलाया और पूछताछ करने की कोशिश की परंतु वह कुछ भी जवाब नहीं दे पाया। इसके पश्चात पुलिस टीम ने जब अखबार चेक किया तो उसमें लड़के के गुम होने का इश्तिहार छपा हुआ था जिससे पुलिस को लड़के के दिल्ली का जीटीबी नगर एरिया का होने का पता लगा और उन्होंने दिए गए फोन नंबर पर संपर्क करके लड़के की पहचान उसके परिजनों से करवाई जिन्होंने तुरंत लड़के को पहचान लिया। इसके पश्चात लड़के के परिजन उसे लेने के लिए फरीदाबाद आए और उसकी सकुशल बरामदगी करने के पश्चात उन्होंने पुलिस टीम द्वारा किए गए सराहनीय कार्य के लिए उनका तहे दिल से धन्यवाद किया।
पुलिस प्रवक्ता।

Related Articles

Back to top button