अब उनके साथ और बुरा होगा, कांग्रेस द्वारा प्राण प्रतिष्ठा का न्योता ठुकराने पर बोले कृष्णपाल गुर्जर
पलवल : केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने पलवल के गांव भमरौला में आयोजित अभिनंदन समारोह को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की तुस्टीकरण की नीति है। कांग्रेस ने मोदी जी को हटाने की जो जिद की हुई है, इसकी वजह से उसने खुद को मिटाने का फैसला कर लिया है। आज कांग्रेस की नौबत यह आ गई है कि प्रदेशों में क्षेत्रीय पार्टियों से दो-दो चार-चार सीटों की गुहार लगा रही है, जो देश की सबसे बड़ी पार्टी होती थी।
उन्होंने कहा कि अब तो इनका और बुरा होने वाला है, जो इन्होंने राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का बॉयकाट करने का फैसला किया है। भाजपा द्वारा राम मंदिर कार्यक्रम पर राजनीति करने की बात पर उन्होंने कहा कि राम सबके हैं और यह भाजपा का कार्यक्रम नहीं है। गुर्जर ने कहा कि यह इस वजह से इस समारोह में नहीं आ रहे ताकि कुछ वोट उनके हाथों से न निकल जाएं, उनका इशारा कहीं न कहीं मुस्लिम वोटों की तरफ था।
इस दौरान कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि भाजपा के राज में सड़कों का विकास हुआ है, ट्रेनों के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित किए है। साथ ही उन्होंने कहा कि पहले डॉलर में व्यापार होता था, लेकिन अब मोदी ने रुपये की कीमत बढ़ा दी। अब दुनिया के दर्जनों देशों में रुपये में व्यापर होता है। उन्होंने कहा कि मोदी ने देशवासियों को गारंटी दी है कि अब मेरे देश में कोई भूखा नहीं सोएगा, इसके लिए 81 लाख लोगों को अनाज दिया जाता है, साथ ही महिलाओं को गैस सिलेंडर दिए गए है। कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि मोदी का सपना है कि हर घर नल से जल पहुँचाने का काम मोदी जी द्वारा किया जा रहा। जिसका कच्चा घर है, उसको 2024 के अंत तक पक्के घर देने का वादा मोदी जी का है। पिछले 9 सालों में साढ़े चार करोड़ लोगों को पक्के घर बनाने का काम मोदी सरकार ने किया है और केवल पक्का घर ही नहीं दिया, बल्कि उन्हें बिजली और पानी का कनेक्शन भी दिया है। हर घर में शौचालय भी मोदी ने बनाकर दिया है। केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि 2019 तक केवल तीन करोड़ घरों में नल से जल जाता था, आज तीन साल में 14 करोड़ लोगों को नल से जल मिलता है। उन्होंने कहा कि पिछले साढ़े नौ सालों में दुनिया का नजरिया भारत के लिए किस तरह से था और आज किस तरह से।
NEWS SOURCE : punjabkesari