विश्व पर्यावरण दिवस पर “एक शाम, प्रकृति प्रेमियों के नाम” कार्यक्रम आयोजित
FARIDABAD : विश्व पर्यावरण दिवस पर प्रक्रुथी ट्रस्ट ने रोटरी क्लब ग्रेस के संयुक्त तत्वाधान में “एक शाम प्रकृति प्रेमियों के नाम” कार्यक्रम आयोजित किया। राजस्थान भवन सेक्टर 10 में आयोजित इस भव्य कार्यक्रम में पर्यावरण के क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रहे प्रकृति प्रेमियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर वक्ता के रूप में पिंकी बरार, तूलिका सुनेजा, सरला गर्ग, उदित नारायण बैंसला ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि वर्तमान और आने वाली पीढ़ी के स्वस्थ जीवन, चारों ओर हरियाली और भरपूर ऑक्सीजन के लिए अधिक से अधिक पौधारोपण करना चाहिए और जितने भी पौधे लगाए जाएं उनकी देखभाल करके उन्हें हरा भरा बड़ा वृक्ष बनाना चाहिए।
ट्रस्ट के चेयरमैन प्रेम पसरीजा, संरक्षक अरुण आहूजा, रोटरी ग्रेस के अध्यक्ष अनुभव माहेश्वरी ने कहा कि पौधा लगाने से ज्यादा जरूरी उस पौधे की देखभाल करके उसे हरा भरा वृक्ष बनाना है। प्रक्रुथी ट्रस्ट की अध्यक्षा रमा सरना, महासचिव सुरेंद्र जग्गा, संजीव शर्मा, संदीप मित्तल ने मुख्य अतिथि दिनेश शर्मा, केशव शर्मा व अन्य सभी अतिथियों का पौधे के गमले देकर व सम्मान पट्टिका पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में महेंद्र सर्राफ, अनिल गर्ग, अनुप गुप्ता, विवेक सरना, राकेश मोंगा, वैभव मंगल, निलेश मंगल, को मक्कड़,किरण शर्मा, सोनिया मल्होत्रा, मोनिका मक्कड़, नीरज जग्गा, संगीता मोंगा, नीतू मंगल, रश्मि जैन, शालू शर्मा, वंदना दुआ, सीमा अग्रवाल,गीता बक्शी, सीमा सहाय, सविता सिंघल व रोटरी ग्रेस के सभी पदाधिकारियों ने पूर्ण सहयोग प्रदान किया।