पंडित सुरेंद्र शर्मा बबली ने लिया जगद्गुरु शंकराचार्य से आर्शीवाद
फरीदाबाद : फरीदाबाद आगमन पर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी श्री विमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती से अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सुरेंद्र शर्मा बबली ने आर्शीवाद लिया। शंकराचार्य स्वामी फरीदाबाद के सेक्टर-11 में पधारे हुए थे। इस दौरान पंडित सुरेंद्र शर्मा बबली ने उनका भगवान परशुराम की फोटो भेंट कर उनका स्वागत व आर्शीवाद लिया। इस मौके पर सुरेंद शर्मा बबली ने कहा कि फरीदाबाद के लोगों के लिए यह गर्व की बात है
कि जगदगुरु इस जिले में पधारे है और लोगों को आर्शीवाद दे रहे है। उन्होंने कहा कि भारत देश ऋषि मुनियों का देश रहा है और उनके तप और तपस्या की बदौलत ही देश में सुख-समृद्धि कायम रहती है। जगदगुरू स्वामी शंकराचार्य ने धर्म को लेकर जो कार्य कर रहे है, वह सराहनीय है और इस कार्य में ब्राह्मण सभा उनका पूरा सहयोग करेगी।