बड़खल विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बड़खल मंडल के वार्ड नंबर 17 के पन्ना प्रमुख कार्यक्रम का आयोजन किया गया

फरीदाबाद : बड़खल विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बड़खल मंडल के वार्ड नंबर 17 के पन्ना प्रमुख कार्यक्रम का आयोजन बड़खल मंडल के अध्यक्ष सत्येंद्र पांडे पूर्व मंडल अध्यक्ष कर्मवीर बैंसला द्वारा एसजीएम नगर बी ब्लॉक होली फेथ मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में किया गया। बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में बडकल के लोकप्रिय विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा ने शिरकत की। इस अवसर पर श्रीमती सीमा त्रिखा ने बैठक में उपस्थित पन्ना प्रमुखों को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा आज भारतवर्ष के लोगों को नए संसद भवन का लोकार्पण करने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके मन की बात को सुना। उन्होंने कहा कि हरियाणा की सरकार पारदर्शी एवं समदर्शी हाथों में चल रही है, जिसका नेतृत्व मनोहर लाल कर रहे हैं । इस पारदर्शी एवं समदर्शी सरकार के चलते हरियाणा में भ्रष्टाचार खत्म हुआ और पारदर्शी नीति बनी। उनके नेतृत्व में हरियाणा ऐसा पहला राज्य बना जहां गरीबी की न्यूनतम सीमा 1.20 हजार से बढ़ाकर 1.80 की गई।

 

हरियाणा राज्य के लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं देने में भी अव्वल रहा। यहां केंद्र की आयुष्मान योजना से जहां लोग लाभ प्राप्त कर रहे है, वहीं परिवार पहचान पत्र के माध्यम से न्यूनतम आय की सीमा 1.80 करने से ज्यादा लोगों को चिरायु हरियाणा व निरोगी योजना का लाभ प्राप्त हो रहा है। मुख्यमंत्री ने तमाम लीज की दुकानों को फ्री होल्ड करने का काम किया। उन्होंने कहा की देश में जहां प्रधानमंत्री ने देश की आजादी के 75 वर्ष पूरा होने पर अमृत सरोवर योजना का काम शुरू किया, वहीं मुख्यमंत्री ने जोहड़ों और बावड़ियों को भरने का काम किया। श्रीमती सीमा त्रिखा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की नीतियों का अनुसरण करते हुए प्रदेश की यशस्वी मुख्यमंत्री मनोहर लाल हरियाणा प्रदेश को नंबर 1 बनाने का कार्य कर रहे हैं। उसी प्रकार हरियाणा भाजपा के कर्मठ संघर्षशील अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ भी भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए हरियाणा राज्य में भाजपा का संगठन और पार्टी की नींव को मजबूत करने का काम कर रहे हैं। विधायक ने इस मौके पर पन्ना प्रमुखों की जिम्मेदारियां भी बताई।

Related Articles

Back to top button