1 को राहगीर ने बचाया, लाेहानी के पास जुई नहर में डूबने से दो लोगों की मौत: गर्मी बनी मौत की वजह
भिवानी: गर्मी से राहत पाने के लिए नहर में नहाने उतरे दाे ईंट भट्ठा मजदूराें की पानी में डूबने से माैत हाे गई। तैरना न आने के बावजूद साथियाें काे बचाने के लिए नहर में उतरे युवक काे अन्य लाेगाें ने डूबने से बचा लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। गांव बापोड़ा स्थित एक ईंट भट्ठा पर काम करने वाले पांच मजदूर ट्रैक्टर ट्राॅली में ईंट लेकर गांव आसलवास मरहेटा गए थे। ईंट डालने के बाद शाम काे जब वे वापस ईंट भट्ठे पर आ रहे थे ताे लोहारू रोड स्थित लोहानी गांव के नजदीक जुई नहर पर नहाने के लिए रुक गए।
उस समय नहर में लगभग छह फीट पानी चल रहा था। दिनाेद निवासी दीपक, ढाणा राेड भिवानी निवासी धर्मेंद्र नहाने लगे जबकि बापाेड़ा निवासी माेनू व उसके दाे अन्य साथी शाैच आदि के लिए चले गए। पांच मिनट बाद ही माेनू वापस आ गया लेकिन उसे धर्मेंद्र व दीपक दिखाई नहीं दिए। उसे शक हुआ कि दाेनाें नहर में डूब गए है, क्यों कि उन्हें तैरना नहीं आता था।
मोनू को तैरना नहीं आता था इसके बावजूद वह उन्हें खोजने के लिए नहर में उतर गया। वह भी पानी में डूबने लगा। लेकिन इसी दाैरान उसके दाे अन्य साथी नहर पर पहुंच गए और माेनू काे पानी में डूबता देख उसे बाहर निकाला। इसके साथ बाद राहगीर वाहन चालक अपने वाहन राेककर नहर पर पहुंचे। जुई थाना एसएचओ सतीश ने बताया कि सूचना मिलने पर वह पुलिस कर्मचारियाें के साथ माैके पर पहुंचे। नहर में डूबने से धर्मेंद्र व दीपक की माैत हाे गई। दाेनाें के शवाें काे पुलिस के गोताखोरों की मदद से नहर से निकाला गया है। उन्होंने बताया कि सभी पांच युवक ईंट भट्ठे पर काम करते थे।