PM मोदी ने DRDO-नौसेना को दी बधाई, देश की महाविनाशक मिसाइल, दुश्मन के हर वार को वायुमंडल में करेंगी खाक…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समुद्र आधारित अंत: वायुमंडलीय इंटरसेप्टर मिसाइल (atmospheric interceptor missile) का पहला उड़ान परीक्षण सफल होने पर सोमवार को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) और भारतीय नौसेना को बधाई दी। ओडिशा के तट से DRDO और भारतीय नौसेना ने शुक्रवार को इस मिसाइल का सफल परीक्षण किया। नौसेना की ओर से इस सफलता को लेकर किए गए एक ट्वीट के जवाब में प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘हमारी रक्षा क्षमताओं को और मजबूत करने के लिए हमारे वैज्ञानिकों को उनके निरंतर धैर्य और दृढ़ संकल्प के लिए बधाई।”

रक्षा मंत्रालय के मुताबिक DRDO और भारतीय नौसेना ने 21 अप्रैल, 2023 को बंगाल की खाड़ी में ओडिशा के तट पर समुद्र आधारित एंडो-ऐटमौस्फेयरिक बैलिस्टिक मिसाइल रक्षा (BMD) इंटरसेप्टर की पहली उड़ान परीक्षण का सफलतापूर्वक संचालन किया। मंत्रालय ने कहा कि परीक्षण का उद्देश्य दुश्मन के बैलिस्टिक मिसाइल खतरे के प्रभाव को लक्षित करना और नष्ट करना था। यह भारतीय नौसेना को बीएमडी क्षमताओं वाले देशों के विशिष्ट समूह में स्थान दिला सकता है। इससे पहले, DRDO ने सतह आधारित BMD प्रणाली की क्षमता का सफलतापूर्वक प्रदर्शन किया था और इस तरह दुश्मन की तरफ से आने वाली बैलिस्टिक मिसाइल के खतरों को बेअसर करने की क्षमता हासिल की थी।

NEWS SOURCE : punjabkesari

Related Articles

Back to top button