राजनीतिक गलियारों में उठ रहे सवाल क्या सतीश चंद्र मिश्रा को मायावती ने BSP में कर दिया साइड लाइन?
लखनऊ : बसपा सुप्रीमो मायावती के सबसे करीबी और बसपा के दूसरे नंबर के हैसियत रखने वाले पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्र चुनावी मौसम में नजर नहीं आ रहे हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि, सतीश चंद्र मिश्र कर्नाटक चुनाव के स्टार प्रचारकों में भी शामिल नहीं है, जबकि मायावती के भतीजे समेत कई नेताओं का नाम शामिल है। इधर, यूपी में चल रहे नगर निकाय चुनाव में भी वह कही भी नजर नहीं आ रहे है और न ही किसी अहम बैठक में शामिल हुए है। इसको लेकर राजनीतिक गलियारों में सतीश चंद्र मिश्रा की दूरी को लेकर चर्चा होना शुरू हो गया है और स्वाभाविक भी है। मायावती के मुश्किल समय के साथी सतीश चंद्र मिश्रा लगातार चुनाव से दूर है।
बता दें कि, पिछले विधानसभा चुनाव के बाद से ही बसपा ने सभी सीटों पर जोर शोर से नगर निकाय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया था। बसपा प्रमुख मायावती खुद लगातार चुनाव तैयारियों की मांग करती रही है। महापौर के अलावा अन्य प्रत्याशियों के चयन की जिम्मेदारी और जिलों के पदाधिकारियों को सौंपी गई। पार्टी सूत्रों का कहना है कि, तमाम अहम बैठकों में भी सतीश चंद्र मिश्रा दूर नजर आए है।
चुनाव में वोट डालने के लिए भी नहीं पहुंचे थे सतीश चंद्र
सतीश चंद्र मिश्रा ने न तो प्रचार किया और न ही वो बसपा की हो रही किसी बैठक में दिख रहे है। इतना ही नहीं जब बीएसपी सुप्रीमो मायावती लखनऊ में वोट डालने गईं, तब भी वो उनके साथ नजर नहीं आए। हालांकि इससे पहले जब भी मायावती वोट डालने जाती थी, तो सतीश चंद्र मिश्रा उनके साथ नजर जरूर आते थे। वहीं, निकाय चुनाव में वोटिंग के दिन वो खुद वोट डालने के लिए नहीं पहुंचे। उनके करीबियों का कहना है कि, वो स्वास्थ्य कारणों के चलते वोट डालने नहीं जा पाए। अब सवाल यह है कि, क्या मायावती अपने इस ‘मास्टर कार्ड’ को साइडलाइन कर दिया है और उन पर चुनाव में दांव नहीं लगाएंगी?
NEWS SOURCE : punjabkesari