राहुल गांधी ने किया मसाला डोसा और कॉफी का नाश्ता पहले गोल गप्पे अब बेंगलुरु में डिलीवरी पार्टनर्स के साथ
लोकसभा सदस्यता जाने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों जनता के बीच ज्यादा देखें जाते है। दिल्ली बाजार में गोल गप्पे खाने के बाद अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में गिग वर्कर्स और डिलीवरी पार्टनर्स के साथ बातचीत की। इसके साथ ही राहुल ने इन वर्कर्स के साथ बैठ कर मसाला डोसा और कॉफी का नाश्ता भी किया।
इस दौरान राहुल गांधी के साथ बातचीत के दौरान गिग कर्मचारियों ने अपनी एक शिकायत बताते हुए कहा कि बेरोजगारी के चलते उन्हें ऐसे काम करने के लिए मजबूर किया है। इस बीच स्विगी, जोमैटो, ब्लिंकिट और डंजो जैसे एग्रीगेटर्स के डिलीवरी पार्टनर्स ने भी बेंगलुरु में राहुल गांधी के साथ नाशता किया।
Shri @RahulGandhi‘s outreach to gig workers and delivery partners in Bengaluru is a part of his unwavering commitment to the issues of every section of society. pic.twitter.com/uQXB3H8YyD — Congress (@INCIndia) May 7, 2023
वहीं, कांग्रेस पार्टी ने ट्वीट किया कि राहुल गांधी ने आज बेंगलुरु के प्रतिष्ठित एयरलाइंस होटल में डंजो, स्विगी, जोमैटो, ब्लिंकिट आदि के गिग वर्कर्स और डिलीवरी पार्टनर्स के साथ खुलकर बातचीत की।
NEWS SOURCE : punjabkesari