राकेश भड़ाना बने आम आदमी पार्टी के प्रदेश सह सचिव
फरीदाबाद। बडखल विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता राकेश भड़ाना को पार्टी ने प्रदेश सह सचिव नियुक्त किया है। उनकी यह नियुक्ति पार्टी के नेशनल जनरल सेक्रेटरी आर्गेनाजेशन डा. संदीप पाठक द्वारा की गई है। अपनी नियुक्ति पर राकेश भड़ाना ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, प्रदेशाध्यक्ष डा. सुशील कुमार गुप्ता, वरिष्ठ नेता डा. अशोक तंवर सहित अन्य शीर्ष नेताओं का आभार जताते हुए कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है, उसे वह पूरी निष्ठा और ईमानदारी निभाते हुए पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे।
राकेश भड़ाना ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार की नीतियों से जनता परेशान हो चुकी है इसलिए अब वह आम आदमी पार्टी की तरफ उम्मीद भरी नजरों से देख रही है क्योंकि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जिस प्रकार दिल्ली में शिक्षा-चिकित्सा के क्षेत्र में काम करके आम आदमी पार्टी को राहत पहुंचाई है, उसी के चलते अब हरियाणा में भी आम आदमी पार्टी का संगठन मजबूत हो रहा है और लोग निरंतर पार्टी में अपनी आस्था जता रहे है। उन्होंने कहा कि दिल्ली और पंजाब की तर्ज पर हरियाणा में भी आगामी चुनावों में बहुमत से आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी।