शादी समारोह से लौट रहे थे वापिस, स्कूल बस की टक्कर से ऑटो सवार एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत

पलवल  : जिले के गांव कमरावली में सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत के हादसे से अभी लोग उभरे ही नहीं थे कि शुक्रवार की सुबह गांव होशंगाबाद के निकट स्कूल बस और ऑटो की भीषण सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई जिससे गांव सुल्तानपुर में मातम पसर गया है।

 

शादी समारोह से लौट रहे थे वापिस

डीएसपी विजयपाल ने बताया कि गांव सुल्तानपुर और घररोट निवासी एक ही परिवार के दर्जनभर सदस्य पलवल के गांव असावटा में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए आए थे और आज सुबह वह शादी समारोह में शामिल होने के बाद ऑटो में सवार होकर अपने घर वापस लौट रहे थे जैसे ही वह गांव होशंगाबाद के पास पहुंचे तो ऑटो को सामने से तेज रफ्तार में आ रही स्कूल बस ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े पेड़ में जा टकराया।

बस चालक मौके से हुआ फरार 

इस हादसे में ऑटो सवार गांव घररोट निवासी 25 वर्षीय प्रमोद, गांव सुल्तानपुर निवासी 30 वर्षीय मोहरपाल, 17 वर्षीय अंजली, 14 वर्षीय चारु और 7 वर्षीय यशिका की मौत हो गई। जबकि 30 वर्षीय राजकुमारी, 40 वर्षीय सुमन, 9 वर्षीय दीपावली, 15 वर्षीय महक, 17 वर्षीय मोनिका और देवी राम गंभीर रूप से घायल हो गए है। इस हादसे के बाद चालक बस को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। बताया जा रहा है कि बस में स्कूली बच्चे भी सवार थे लेकिन उन्हें किसी तरह की कोई चोट नहीं आई है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पलवल के नागरिक अस्पताल भिजवाया और घायलों का पलवल के एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। वहीं पुलिस का कहना है कि बस को कब्जे में ले लिया है। घटना की जानकारी मिलते ही पलवल विधायक दीपक मंगला भी पलवल के नागरिक अस्पताल पहुंचे और मृतक के परिवार को सांत्वना दी।

 

NEWS SOURCE : punjabkesari

Related Articles

Back to top button