कहा- ये गेम्स अपने युवाओं के लिए मील का पत्थर होगा साबित, इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स-2022 कार्यक्रम में बोले CM योगी
लखनऊः उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) राजधानी लखनऊ (Lucknow) इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, गोमतीनगर में आयोजित खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स-2022 (Khelo India University Games-2022) के ‘लोगो’, एंथम, मैस्कॉट, जर्सी एवं टॉर्च के अनावरण कार्यक्रम में पहुंच गए है। सीएम के साथ केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) और यूपी परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह (Dayashankar Singh) भी कार्यक्रम में शामिल हुए है।
बता दें कि, खेलो इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स-2022 का आयोजन प्रदेश के 04 जनपदों (लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर एवं गौतमबुद्धनगर) तथा दिल्ली में 25 मई, 2023 से 03 जून, 2023 तक किया जाएगा। इस आयोजन में 21 खेलों में देश के 200 विश्वविद्यालयों के 4,705 खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। आज सीएम योगी इस कार्यक्रम में ‘लोगो’, एंथम, मैस्कॉट, जर्सी एवं टॉर्च के अनावरण करेंगे।
CM योगी का संबोधन
-खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का आयोजन करने का उत्तरप्रदेश को गौरव प्राप्त हो रहा है।
-आपने पिछले नौ वर्ष में भारत को बदलते देखा, दुनिया का भारत के प्रति बदलते धारणाओं को भी देखा, खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स उसी बदलते धारणा का उदाहरण है।
-एक दशक पहले खेलो को लोग समय बर्बादी समझते थे, लेकिन आज परिवार और लोग खेल के प्रति बच्चे को प्रोत्साहित करते है।
-भारतीय मनीषा में भी कहा गया खेल स्वस्थ शरीर के साधन है।
-खेलो इंडिया फिट इंडिया उसी मूवमेंट का हिस्सा है, आज सांसद खेल प्रतिस्पर्धा से खिलाड़ियों युवाओं के मन मे रुचि जगी है।
-खेल के प्रति युवाओं की रुचि बढ़ी है, उत्तरप्रदेश इस भूमिका को बढ़ चढ़ कर प्रोत्साहित कर रहा है।
-हम 58 हजार ग्राम पंचायतो मे खेल मैदान का निर्माण करवा रही है,ग्राम वार्ड मे ओपन जिम का निर्माण हो रहा है।
-युवा खेल विभाग की ओर से युवक मंगल दल को प्रोत्साहित कर रहा है, करीब 85 हजार मंगल दलों को स्पोर्ट्स वितरित कर रही है।
-उत्तरप्रदेश का पहला स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी मेरठ मे मेज़र ध्यानचंद के नाम से हो रहा है।
-उत्तरप्रदेश आबादी का बड़ा राज्य है,कोई भी आयोजन यहाँ वृहद बन जाता है,ये गौरव का विषय है की यूनिवर्सिटी गेम्स के तीसरे संस्करण का अयोजन करने का अवसर मिल रहा है।
-विश्वास है की ये गेम्स अपने युवाओं के लिए मील का पत्थर साबित होगा
NEWS SOURCE : punjabkesari