शर्लिन चोपड़ा ने राखी सांवत के पति आदिल को बताया भाई, कहा- वह सुलझा हुआ बंदा

बाॅलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सांवत इन दिनों अपनी दूसरी शादी को लेकर सुर्खियों में है। राखी ने आदिल के खिलाफ मारपीट और पैसे चुराने जैसे संगीन आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज की थी। जिसके बाद  पुलिस ने एक्शन लेते हुए आदिल को गिरफ्तार कर लिया था।

इसी बीच अब शर्लिन चोपड़ा भी राखी सावंत और आदिल खान को लेकर चल रहे विवाद में कूद पड़ी है।  मीडिया को दिए इस बयान में शर्लिन चोपड़ा ने राखी के पति आदिल का पक्ष लिया है।   शर्लिन चोपड़ा ने ने कहा कि आदिल के साथ पुलिस स्टेशन में कुछ समय बिताकर मैं इतना कह सकती हूं कि वह बहुत सुलझा हुआ बंदा है। पता नहीं वह कैसे इस पूरे झमेले में फंस गया, लेकिन जितनी देर मैंने उससे बात की, ऐसा लगा मुझे कि सुलझा हुआ बंदा है और मैंने आदिल को बोला भी था कि  तुम तो सुलझे हुए लगते हो, तो कहां आ गए तुम।
NEWS SOURCE : punjabkesari

Related Articles

Back to top button