स्मृति ईरानी ने बिल गेट्स को सिखाया खिचड़ी में तड़का लगाना…शेयर किया ये गोल्डन मूवमेंट वीडियो

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स  के साथ खिचड़ी में तड़का लगाते हुए दिखी। बता दें कि इसका एक ताजा वीडियो सामने आया है।  वीडियो एक कार्यक्रम का था जहां बिल गेट्स के साथ-साथ स्मृति ईरानी भी शामिल हुईं। इस दौरान स्मृति ईरानी ने पहले बिल गेट्स के साथ मुलाकात की फिर इसके बाद उन्होंने बिल गेट्स के साथ खिचड़ी में जीरे का तड़का भी लगाया।

वीडियो के  कैप्शन में स्मृति ने लिखा है, भारत के सुपर फूड और इसके पोषण घटक को पहचानना। जब @BillGates ने  अन्न खिचड़ी को दिया तड़का! इस पोस्ट को 4 लाख से अधिक बार देखा गया है और ढेरों प्रतिक्रियाएं मिली हैं. लोगों ने भारत की संस्कृति और व्यंजनों को पहचानने के लिए गेट्स को धन्यवाद दिया.

इसके अलावा माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स ने भी टाटा समूह के चेयरमैन एमेरिटस रतन टाटा से मुलाकात की और इंटरनेट को खुश कर दिया।गेट्स ने टाटा को ऑर्डर की हुई दो पुस्तकें भेंट कीं।  गेट्स ने आनंद महिंद्रा से भी मुलाकात की और उद्योगपति ने अपने ट्विटर प्रोफाइल पर अरबपति के साथ एक तस्वीर शेयर की। महिंद्रा ने बताया कि गेट्स हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में उनके सहपाठी थे।

 

NEWS SOURCE : punjabkesari

Related Articles

Back to top button