गले से चेन छीनकर हुए फरार, महिला को स्नैचर्स ने बनाया निशाना
अंबाला में स्नेचिंग की घटनाएं रुकने का नाम नही ले रही। आज फिर से शहर के जगाधरी गेट के नजदीक हाशमी मोहल्ले में महिला को स्नैचर्स ने निशाना बनाया और उसके गले से चेन तोड़ कर भाग गए। फिलहाल पुलिस इलाके की CCTV खंगाल स्नैचर्स तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।
महिला के साथ दिन दिहाड़े हुई स्नेचिंग की घटना के बाद आस पास के लोग इकट्ठा हो गए और डायल 112 को कॉल कर पुलिस को मौके पर बुलाया गया। पुलिस ने महिला से घटना का जायजा लेने के बाद इलाके के CCTV खंगालने शुरू कर दिए हैं ताकि स्नैचर्स को काबू किया जा सके।
NEWS SOURCE : punjabkesari