चोर 3 लाख रुपए-सोने के गहने लेकर हुए फरार, बेटा व बहू भी पुलिस में तैनात: करनाल में रिटायर्ड SI के घर चोरी

करनाल : आए दिन चोरी, लूट की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है, चोरों के मन में पुलिस का कोई भी खौफ नहीं है। करनाल जिले की दुर्गा कॉलोनी में दिनदहाड़े चोरों ने पुलिस वाले के घर में चोरी की घटना को अंजाम दे दिया। जिस घर में चोरों ने हाथ साफ किया है, उस घर का मालिक, बेटा और बहू पुलिस में है। चोरों ने करीब तीन लाख रुपए की नकदी व 12 तोले सोने के आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया।

पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ किया मामला दर्ज 

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस व एफएसएल की टीम मौके पर पहुंचूी। टीम ने मौके से फिंगर प्रिंट व अन्य साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

चोरी करते समय घर में नहीं था कोई 

मकान मालिक एवं रिटायर्ड एसआई रमेश चंद ने बताया कि पड़ोसी के माध्यम से घर में चोरी की जानकारी मिली थी। घर पहुंचा तो देखा कि सामान बिखरा पड़ा था। चोरी के समय घर में कोई नहीं था। बहू अपनी ड्यूटी पर गई हुई थी और घर में उसकी पत्नी थी। 12 बजे के करीब वह भी अपने पोते को स्कूल से लेने के लिए गई थी, लेकिन इस बीच चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दे दिया।

 

NEWS SOURCE : punjabkesari

Related Articles

Back to top button