दसवीं की परीक्षा में एसआरएस स्कूल के विद्यार्थियों ने मारी बाजी

Faridabad : ग्रेटर फरीदाबाद स्थित एसआरएस इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने सीबीएसई के दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में बेहतरीन प्रदर्शन किया। स्कूल का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। स्कूल के छात्र अनिकेत कुमार झा ने 97 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल टॉप किया। वहीं लक्ष्य सिंह ने 96.2 प्रतिशत, आयुश गुप्ता ने 94.6 प्रतिशत व साक्षी रावत ने 94.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। स्कूल के अंग्रेजी में 22, हिंदी में 17, मैथ में 3, साइंस में 13, एसएसटी में 4, आईसीटी में 18 विद्यार्थियों ने 90 से अधिक अंक प्राप्त किए।

 

स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर विनय गोयल व प्रिंसीपल कृष्णा मिश्रा ने सभी बच्चों को बधाई दी और मिठाई खिलाकर उनका स्वागत किया। विनय गोयल ने बच्चों के अभिभावकों को भी बधाई दी और बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। विनय गोयल ने कहा कि कोरोना के बाद कई चुनौतियां आईं परंतु उसके बावजूद बच्चों व शिक्षकों की मेहनत का परिणाम है कि स्कूल का परीक्षा परिणाम बेहतरीन रहा।

Related Articles

Back to top button