हरियाणा युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष मयंक चौधरी ने अनाथ बच्चों के साथ मनाया राहुल गांधी का जन्मदिन
फरीदाबाद : हरियाणा युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष मयंक चौधरी ने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का जन्मदिन तिकोना पार्क स्थित अनाथ आश्रम में अनाथ बच्चों के साथ मिलकर मनाया। इस मौके पर मंयक चौधरी के साथ आए फिरे पोसवाल,रवि राणा,मयंक शर्मा,गुलशन गौतम व अन्य कांग्रेसी कार्यकताओं ने अनाथ बच्चों के साथ मिलकर केक काटा और अपने हाथ से इन बच्चों को खाना परोसकर दिया तथा चॉकलेट व टॉफियां दी। इतना दी नहीं उन्होनें अनाथालय के सभी बच्चों को कापी-पैसिल और पहनने के लिए जूते-चप्पल भी दिए।
इस मौके पर मयंक चौधरी ने कहा कि इन बच्चों के साथ राहुल गांधी जी का जन्मदिन मनाकर मन को अपार खुशी मिली है क्योकि राहल गांधी हमेशा गरीबों के बारे में सोचते है। उन्होनें अपनी भारत जोड़ो यात्रा में जिस तरह एक आम नागरिक की तरह गरीबों को गले लगया वह पूरे देश के लोगों के मन को छू गई। मयंक चौधरी ने कहा कि केवल राहुल गांधी जी एकमात्र ऐसे नेता है जो इस देश को एक सूत्र में पिरोकर विकास की राह पर ले जाने के लिए न केवल प्रयासरत हैं बल्कि आम जनता में जागृति पैदा करने के लिए दिन रात एक किए है। उन्होनें कहा कि आगामी लोकसभा और विधानसभा के चुनाव में कांग्रेस पार्टी बहुमत से जीतेगी और राहुल गांधी देश के प्रधानमंत्री बनेगें।