डीसीपी बल्लभगढ़ के द्वारा शहर में लोगों की सुरक्षा के लिए दिए सख्त दिशा निर्देश
फरीदाबाद : पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा के आदेश पर डीसीपी बल्लबगढ़ राजेश दुग्गल के द्वारा शहर में लोगों की सुरक्षा को लेकर पीसीआर,राइडर व नाका पुलिस टीम के साथ मीटिंग लेकर तुरंत सूचना पर सख्त कार्रवाई के दिशा निर्देश दिए हैं।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि डीसीपी बल्लबगढ़ के द्वारा अपने कार्यालय बल्लभगढ़ मिनी सचिवालय में जॉन के सभी पीसीआर, राइडर व नाका पर तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों की समीक्षा करते हुए और सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए सभी कर्मचारियों को सख्त दिशा निर्देश दिए गए ताकि शहर में आम नागरिकों को किसी भी प्रकार की असुरक्षा महसूस न हो तथा हर प्रकार की घटना वारदातों से निजात व सुरक्षा प्रदान की जा सके। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की सूचना प्राप्त होने पर सूचना पर तुरंत कार्रवाई करें ताकि होने वाले क्राइम में कमी लाई जा सके। अगर समस्या आपके लेवल की नहीं है तो उच्च अधिकारियों को तुरंत सूचित करें। लोगों से अनुरोध है कि सुरक्षा के सभी आयामों के बारे में बचाव करें।