संत श्री आशारामजी बापू आश्रम भाकरी गांव में आज विद्यार्थी उज्जवल तेजस्वी शिविर का समापन हुआ
फरीदाबाद । आज सुबह का सत्र अहमदाबाद से आई रेखा बहनजी द्वारा शुरू हुआ सबसे पहले बहन जी ने बच्चों को सूर्य नमस्कार, भुजंगासन, चक्की आसन, धनुषआसन, आदि करवाएं साध्वी रेखा बहन जी ने बताया एक सूर्य नमस्कार ऐसा आसन है जोकि 12 तरह की अलग-अलग मुद्राएं द्वारा संपन्न होता है एक सूर्य नमस्कार बहुत ही प्रभावशाली आसान है
और रविवार के दिन तो इसे अवश्य करना चाहिए दीदी ने बच्चों से एक ही सांस में गुब्बारा फुलाने की प्रक्रिया भी करवाई और बताया कि आपका ऑक्सीजन लेवल कितना है इससे आप जान सकते हैं बच्चों ने बड़े उत्साह से यह सब किया इसके बाद आगे का कार्यक्रम श्री राम भाई के द्वारा संपन्न हुआ उसके बाद बच्चों ने नाश्ता वगैरह किया और थोड़ी देर विश्राम करने के बाद दूसरा सत्र श्री वासुदेवानंद जी महाराज द्वारा संपन्न हुआ उसके बाद दोपहर के भोजन के बाद फिर से रेखा दीदी द्वारा कार्यक्रम शुरू हुआ इस बीच हमारी बड़खल विधानसभा की विधायिका श्रीमती सीमा त्रिखा भी उपस्थित हुई जिन बच्चों ने अलग-अलग खेल प्रतियोगिताओं एवं नाट्य प्रतियोगिता अथवा गायन प्रतियोगिता में हिस्सा लिया उन में उत्तीर्ण होने वाले बच्चों को सीमा त्रिखा
जी ने अपने हाथों से पुरस्कृत करके उनका उत्साह बढ़ाया साध्वी रेखा दीदी जी ने अपने सत्संग में एकादशी का महत्व बताया और यह भी बताया कि कल काफी सर बच्चों ने एकादशी व्रत का संकल्प लिया था और आज उन्होंने व्रत रखा है जिसे सुनकर श्रीमती सीमा त्रिखा जी बहुत ही प्रसन्न हुई और उन्होंने बच्चों को बहुत ही प्रोत्साहित किया सीमा त्रिखा जी के जाने के बाद थोड़ी देर और भी सत्संग कार्यक्रम चला इसके पश्चात सभी बच्चों को विदाई दी गई सभी बच्चे बड़े भावुक हुए और वह काफी सारे बच्चों का कहना था कि अगली बार शिविर जल्दी लगे और हम जल्दी फिर से शिविर में हिस्सा लें