दुकाने बंदकर लगाए पुलिस मुर्दाबाद के नारे सर्राफा व्यापारी से हुई लूट के बाद कार्रवाई से नाखुश सुनारों ने
कैथल : जिले में क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। बदमाश बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं। ऐसे ही एक मामला कैथल के सर्राफा बाजार में सामने आया है। जहां पर मिराज नाम का एक बंगाली सुनार कारीगर लगभग 17 लाख रुपए का सोना लेकर अपने घर जा रहा था। रास्ते में तीन युवकों ने पहले से ही घात लगा रखी थी। उन्होंने मिराज नामक इस बंगाली कारीगर को पहले पीटा फिर से सोना और इसकी एक्टिवा लेकर फरार हो गए। जिसमें लगभग 17 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। जिससे कैथल में सुनार एसोसिएशन और सर्राफा बाजार के लोगों में रोष है।
बाजार के लोगों ने अपनी दुकानें बंद कर बाजार के ही चौक में दरिया बिछाकर धरना लगा दिया है। सर्राफा बाजार के लोगों का कहना है कि 8 फरवरी को भी ऐसे ही वारदात हुई थी। जिसमें इसी कारीगर की आंखों में मिर्ची डाल दी थी और सोना लूटने का प्रयास किया गया था। लेकिन उस वक्त वे असफल रहे। जिसकी शिकायत सिटी थाना में दी गई थी। लेकिन पुलिस ने लूटपाट ना होने की एवज में कोई कार्रवाई नहीं की। जिससे अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और उन्होंने 1 महीने के बाद दूसरी वारदात को अंजाम दिया, जिसमें लुटेरे सफल रहे। अब मार्केट के लोगों का कहना है कि जब तक पुलिस लुटेरों को नहीं पकड़ती और व्यापारियों को सुरक्षा प्रदान नहीं करती, तबतक ये लोग धरना प्रदर्शन करते रहेंगे।
NEWS SOURCE : punjabkesari