अगवा करने वाला निकला नाबालिग पड़ोसी, परिवार ने नहीं दी फिरौती तो कर दी 9 साल के मासूम की हत्या

सोनीपत : टीडीआई एस्पेनिया, कुमासपुर में गली में खेल रहे बच्चे का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी गई । बच्चे के फ्लैट के अंदर पत्र फेंक कर छह लाख रुपये की फिरौती भी मांगी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। बच्चा देर शाम तक पड़ोस के किशोर के साथ खेल रहा था।

 

गांव वीरपुर-रतनपुर, जिला सिद्धार्थ नगर, उत्तर प्रदेश निवासी अजीत त्रिपाठी ने बताया कि सोमवार देर शाम उनका नौ साल का बेटा अर्जित खेलने के लिए गया था। उसके बाद वह लापता हो गया। जब वह वापस नहीं आया तो उसकी तलाश करने लगे। पता लगा कि वह पड़ोस के ही किशोर संग देखा गया था। इस बीच परिवार को घर के अंदर बच्चे की फिरौती के लिए फेंका गया पत्र मिला। जिसमें छह लाख रुपये की डिमांड की गई थी। पुलिस की जांच में सामने आया है बच्चे के सिर में पाना से हमला कर उसकी हत्या की गई है। बच्चे के सिर में चोट के एक दर्जन से अधिक निशान मिले हैं।

 

परिजनों ने बच्चा गुम जाने की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने जांच का दायरा बढ़ाया तो सुबह बच्चे का शव बेसमेंट में पानी के ड्रम के अंदर मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस मामले में किशोर के बारे में जानकारी जुटा रही है। इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए बहालगढ़ थाना प्रभारी ऋषिकांत ने बताया कि हमने अजीत की शिकायत पर नामजद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था और अभी इस पूरे मामले में हमने हत्या की धारा भी जोड़ दी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही खुलासा हो पाएगा   बच्चे की मौत कैसे हुई और आरोपी को पकड़ने के लिए हम लगातार प्रयास कर रहे हैं।

 

NEWS SOURCE : punjabkesari

Related Articles

Back to top button