तीर्थ यात्रा पर श्रद्धालुओं को भेज कर मन को मिलता है सुकून : वासुदेव बरोड़ा

FARIDABAD : 7-10 मार्केट के प्रधान वासुदेव अरोड़ा ने मथुरा वृंदावन तीर्थ यात्रा के लिए आज भगत जनों से भरी एक बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया बस में लगभग 55 श्रद्धालु वृंदावन के लिए रवाना हुए श्रद्धालुओं ने जय श्री कृष्णा राधे कृष्णा के उद्घोष लगाए और प्रस्थान किया। इस मौके पर प्रधान वासुदेव अरोड़ा ने कहा कि बस को तीर्थ स्थल के लिए रवाना करते हुए उन्हें एक और मानसिक सुख मिल रहा है कि इतनी संख्या में माताओं बहनों को ईश्वर के दर्शन के लिए भेजना अपने आप में अलौकिक है श्री अरोड़ा ने कहा कि यह सब ईश्वर के आशीर्वाद से संभव हो पाता है

 

कि वह ने कार्यों में अपनी भूमिका अदा कर सकें उन्होंने सभी श्रद्धालुओं का आशीर्वाद लिया और श्री जय कृष्णा राधे कृष्णा के जय घोष किए। इस मौके पर बबली, रेनू मदान, निधि मदान, अनीता, कविता,इंदिरा ,मंजू, शालू, भगवान देवी, विशाल कथुरिया, तिलक, गोल्डी और प्रेम अरोड़ा के साथ अन्य कई श्रद्धालु तीर्थ यात्रा के लिए गए।

Related Articles

Back to top button