वीडियो देख रूह कांप जाएगी, युवक की दाढ़ी या मधुमक्खी का छत्ता

आपने पेड़ या किसी घर पर मधुमक्खी का छत्ता तो देखा ही होगा, लेकिन अगर हम आपसे कहें कि एक शख्स ने अपने चेहरे से लेकर छाती तक मधुमक्खियों को घर बनाने दिया है तो क्या आप यकीन करेंगे? वाकई यकीन करने लायक नहीं है लेकिन इस वीडियो ने भरोसा करने पर मजबूर कर दिया है। आप सोच सकते हैं कि अगर किसी इलाके में मधुमक्खियों का आतंक होता है तो वह पूरा इलाका खाली हो जाता है, लेकिन इस युवक को मधुमक्खियों से डर नहीं लगता। आपने देखा होगा कि एक भी मधुमक्खी हमला कर देती है तो पूरा शरीर फुल जाता है। ऐसे में इस युवक के कारनामें सोचने पर मजबूर कर दिया है।

वीडियो देख कांप जाएगी रूह 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक युवक अजीबोगरीब टाइप दिख रहा है। युवक चेहरे पर जो दिख रहा है, वो हैरान कर देने वाला है। हां आपने सही देखा, जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया कि युवक के चेहरे से लेकर छाती तक मधुमक्खियों का छत्ता लगा है। ये देखने के बाद आप भी दंग हो गए होंगे। युवक के चेहरे पर मधुमक्खियों भिन्न-भिन्नाते नजर भी आ रही है।

 

 

ना जाने क्या दिखाना चाहते हैं?
इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है। वीडियो को एक लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। इसे 22 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है। वहीं वीडियो पर यूजर्स के चौंकाने वाले रिएक्शन सामने आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि इसे कौन सा अवॉर्ड से दिया जाए। एक यूजर ने लिखा कि युवक का दिमाग खराब हो गया है। एक यूजर ने लिखा कि जाने क्या खेल है, इस तरह काम करके क्या दिखाना चाहता है। पागल लोग ही ऐसा काम कर सकते हैं।

NEWS SOURCE : punjabkesari

Related Articles

Back to top button