2 आरोपियो को क्राइम ब्रांच बॉर्डर फरीदाबाद की टीम ने वाहन चोरी व स्नैचिंग की वारदात को अनजाम देने वाले आरोपियो को किया गिरफ्तार

फरीदाबाद- डीसीपी क्राइम श्री मुकेश मल्होत्रा के द्वारा अपराधिक मामलों में संलिप्त आरोपियों की धरपकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच बॉर्डर प्रभारी श्री संदीप कुमार इंचार्ज की टीम ने दो अलग-अलग स्थान से चोरी और स्नैचिंग की वारदात को अनजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में होशियार और बनवारी उर्फ कृष्ण का नाम शामिल है। आरोपी होशियार उत्तर प्रदेश के कोसी का तथा आरोपी बनवारी दिल्ली के प्रहलादपुर का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच बॉर्डर की टीम ने अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से आरोपी होशियार को सेक्टर-12 टाउन पार्क से तथा आरोपी बनवारी को लक्कड पुर फाटक से गिरफ्तार किया है। आरोपी होशियार ने मोटरसाइकिल को सेक्टर-55 एरिया से चोरी किया था।
आरोपी ने एक अन्य स्कूटी चोरी की वारदात को एनआईटी के एक नम्बर में अनजाम दिया था। आरोपी से एक मोटरसाइकिल और स्कूटी बरामद की गई है। आरोपी बनवारी ने अपने साथी के साथ मिलकर मोटरसाइकिल का प्रयोग कर फोन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी से मोबाइल फोन बरामद कर लिया गया है। दोनों आरोपी नशा करने के आदि है। दोनों आरोपियों ने चोरी व स्नैचिंग की वारदात को नशे की पूर्ती के लिए अनजाम दिया है। आरोपी बनवारी पर दिल्ली में भी मामले दर्ज है। दोनों आरोपियों को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है। दोनों आरोपियों के अन्य साथ की क्राइम ब्रांच बॉर्डर की टीम लगातार तलाश कर रही है। जल्द गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जाएगा।
पुलिस प्रवक्ता।

Related Articles

Back to top button