झाड़ू छोड़ हाथ के साथ हुई करवाल नगर की टीम

FARIDABAD : आम आदमी पार्टी का कुनबा बिखरने लगा है करवाल नगर विधानसभा से झाड़ू छोड़ कांग्रेस के हुए आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता संदीप मिश्रा ने बताया कि जब लोग पूछते है पाठशाला और मधुशाला को एक मंत्रालय में ला बस्ता में बोतल डालने का जो काम इस शराब मंत्री ने किया ऐसी शिक्षा की दुर्दशा कभी किसी दल ने नही की राष्ट्रीय संगठन के सदस्य संजय वर्मा ने कहा ईमानदारी को चोला ओढ़ ये जनता को ठग रहे है हर बार करवाल नगर में किसी बाहरी को भेज कार्यकर्ताओ का अपमान करने वाली इस पार्टी में नेता इतने घमंडी हो गए कि वो न किसी की सुनते न मानते न पूछते परेशान है
लोग अभी तो शुरुआत है। विधानसभा में अध्यक्ष कन्हइया ने कहा मेहनत करने वालो के दिन इस दल में लद गए अब ये दल धोखेबाज़ों की दुकान बन गई है। नसरुद्दीन फारुखी ने कहा झूठ की उम्र लम्बी नही होती आपियो की पोल खुल गई अब ढोल बजा कर पूरी दिल्ली से कांग्रेस के कार्यकर्ताओ को हम सब जोड़ेंगे।अब दिल्ली कांग्रेस की ताजपोशी को तैयार है। नगरनिगम का चुनाव लड़ चुके वलीम खान ने बताया ऐसा कोई सगा नही जिसे आप ने ठगा नही। संदीप मिश्रा के साथ अनिल गुप्ता वार्ड उपाध्यक्ष श्रीराम कालोनी, नदीम युवा नेता, अंकित शर्मा और निगम चुनाव निर्दलीय लड़ चुके परवेज़ मलिक, मंसूरी,राहुल देव ने काग्रेस की नीति में आस्था जता झाड़ू छोड़ हाथ थाम लिया।
कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में पूरी टीम का स्वागत करते हुए प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी ने कहा संदीप मिश्रा संजय वर्मा के साथ आये इन सभी अनुभवी लोगो के आने से कांग्रेस मजबूत होगी इनके अनुभव का लाभ पार्टी पूरी दिल्ली में लगी। संदीप मिश्रा ने अनिल चौधरी जा पार्टी में शामिल करने और सेवा का अवसर देने का आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button