यातायात पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर बिना हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट वाले 156 व शराब पीकर वाहन चलाने वाले 37 वाहन चालकों के काटे चालान

फरीदाबाद- डीसीपी ट्रेफिक अमित यशवर्धन के दिशानिर्देश तथा एसीपी ट्रैफिक विनोद कुमार के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए ट्रैफिक एसएचओ दर्पण कुमार के नेतृत्व में यातायात पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर बिना हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के चालान काटकर उन्हें आर्थिक रूप से दंडित किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि यातायात पुलिस द्वारा ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालको के खिलाफ आए दिन किसी न किसी प्रकार का विशेष अभियान चलाकर उनके चालान काटे जा रहे हैं। इसी के तहत आगे कार्रवाई करते हुए डीसीपी ट्रैफिक अमित यशवर्धन के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस ने कल वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लगाने वाले तथा शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ अभियान चलाकर उनके खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई करते हुए चालान काटे गए हैं। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बिना हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट के वाहन चलाने वाले 156 तथा शराब पीकर यात्रा करने वाले 37 वाहन चालकों के खिलाफ चालान काटे गए हैं।
सुबह 9:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक बिना हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट के चालान काटे गए और उसके पश्चात शाम 4:00 बजे से लेकर रात 9:00 बजे तक शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाएगी। पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि वाहन चालक शराब पीकर गाड़ी ना चलाएं और सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें तथा अपने वाहन पर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट ही लगाएं क्योंकि अपराधिक किस्म के व्यक्ति नंबर प्लेट बदलकर किसी भी आपराधिक वारदात को अंजाम दे सकते हैं इसलिए आवश्यक है कि सरकार द्वारा नियमित की गई रजिस्ट्रेशन प्लेट ही वाहन पर लगाएं अन्यथा उनके खिलाफ कानून सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Related Articles

Back to top button