तीन दिवसीय योग प्रोटोकॉल प्रशिक्षण शिविर की हुई शुरुआत
FARIDABAD : डीसी विक्रम सिंह के कुशल मार्गदर्शन में आज सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार आजादी के अमृत महोत्सव की श्रंखला में आज बुधवार से तीन दिवसीय योग प्रोटोकॉल प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत हुई। जो कि 16 जून 2023 तक प्रातः 6:00 से 7:30 बजे तक निरंतर चलाया जाएगा। आज योगा प्रशिक्षण का शुभारंभ जिला आयुष अधिकारी डॉक्टर मुनीषा लांबा ने किया।
बता दें कि जिला स्तर पर हरियाणा खेल परिसर सेक्टर-12 में तथा ब्लॉक स्तर पर अटल पार्क सेक्टर -2 बल्लभगढ़ तथा तिगांव के राजकीय महाविद्यालय में योग प्रोटोकॉल प्रशिक्षण शिविर चलेगा। इसके अतिरिक्त द 15 जून वीरवार को जिला के कुल 24 व्यायामशाला में कार्यरत आयुष विभाग के योग सहायकों द्वारा हरियाणा योग आयोग और निदेशालय आयुष हरियाणा के निर्देशानुसार जिन गांव में व्यायामशाला है, वहां उनमें योग के प्रति जागरूकता रैली निकाली जाएगी।
जिला प्रशासन द्वारा 15 जून को उपायुक्त फरीदाबाद द्वारा योग की तैयारियों के मद्देनजर सभी विभागाध्यक्ष की बैठक बुलाई गई है।
इस बार सरकार द्वारा दिशा निर्देश पर 9वें अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस के जिला स्तरीय कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर होंगे।