दिल्ली में दो दिन आंधी का अलर्ट, जयपुर-दिल्ली फ्लाइट डायवर्ट…इन राज्यों में भारी बारिश के आसार
मौसम विभाग ने राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को आंधी और हल्की बारिश के कारण अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की कमी आने का अनुमान जताया है जिससे लोगों को गर्मी के प्रकोप से थोड़ी राहत मिल सकती है। मौसम विभाग ने दिल्ली में 19-20 अप्रैल को बारिश और तेज हवाओं का आसार जताया है। इसी बीच जानकारी के मुताबिक तेज हवाओं के चलते दिल्ली से जयपुर जाने वाली पांच फ्लाइट्स को डायवर्ट किया गया है।
IMD की ताजा सैटेलाइट इमेज और रडार ऑब्जरवेशन के मुताबिक, बुधवार को पंजाब, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर व हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के लिए अनुकूल परिस्थितियां बनी हुई हैं। इसके साथ ही इन राज्यों में कहीं-कहीं तेज बारिश, गरज, बिजली, तेज हवाएं और ओलावृष्टि के आसार भी बन रहे हैं। दिल्ली में गुरुवार को भी तेज हवाएं चलने के आसार हैं। बीते कुछ दिनों से दिल्ली में अधिकतम तापमान 38 डिग्री से 40.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था।
इस साल ज्यादा रहेगा तापमान
इस महीने की शुरुआत में मौसम विभाग ने अप्रैल से जून के बीच उत्तर-पश्चिमी और प्रायद्वीपीय क्षेत्रों को छोड़कर देश के ज्यादातर हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रहने का अनुमान जताया था। विभाग ने कहा था कि इस अवधि में मध्य, पूर्व और उत्तर पश्चिम भारत के ज्यादातर हिस्सों में सामान्य से ज्यादा दिनों तक लू चलने की आशंका है। दिल्ली में 2022 में अप्रैल का महीना ज्ञात मौसम इतिहास का दूसरा सबसे गर्म अप्रैल महीना दर्ज किया गया था, जिसमें औसत अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा था। पिछले साल अप्रैल में शहर में नौ दिन लू चली थी। इनमें से चार दिन महीने के शुरुआती दस दिनों में पड़े थे, जो 2010 के बाद इस महीने में सर्वाधिक थे। राष्ट्रीय राजधानी में पिछले साल 28 और 29 अप्रैल को अधिकतम तापमान 43.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। यह बीते 12 वर्षों में अप्रैल में दिल्ली में दर्ज सर्वाधिक अधिकतम तापमान था।
राजस्थान में चली आंधी
राजस्थान के अनेक इलाकों में आंधी चली तथा हल्की बारिश हुई और बीते चौबीस घंटे में सबसे अधिक 19 मिलीमीटर बारिश सूरतगढ़ में दर्ज की गई। मौसम केंद्र जयपुर ने बताया कि आंधी बारिश का यह दौर बुधवार को बीकानेर, अजमेर, जयपुर व भरतपुर संभाग के कुछ भागों में दोपहर बाद जारी रहने की संभावना है। वहीं गुरुवार को जयपुर, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में दोपहर बाद फिर से बादल गरजने, 30-40 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं चलने व कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी व बारिश
हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ताज़ा बर्फबारी हुई है जबकि राज्य के कई अन्य हिस्सों में बारिश हुई है। मौसम कार्यालय ने बुधवार को भारी बारिश की चेतावनी दी है। शिमला और आसपास के इलाकों में आसमान में बादल छाए रहे तथा बुधवार की सुबह में कोहरे के कारण दृश्यता घटकर कुछ मीटर की रह गई। बुधवार को मैदानी इलाकों, निचली और मध्य स्तर की पहाड़ियों पर भारी बारिश, गरज के साथ बारिश, बिजली कड़कना तथा ओलावृष्टि हो सकती है और गुरुवार को कुछ इलाकों में गरज के साथ बारिश होने के साथ-साथ बिजली कड़क सकती है।
NEWS SOURCE : punjabkesari