भाजपा सरकार में तिगांव क्षेत्रवासी हुए विकास से महरूम : ललित नागर
फरीदाबाद : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर देशभर में चलाए जा रहे ‘हाथ से हाथ जोड़ो’ अभियान के तहत तिगांव विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सरस्वती कालोनी सेहतपुर में एक मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग में पूर्व विधायक ललित नागर ने उपस्थित होकर लोगों को भाजपा सरकार के 9 साल के कार्यकाल की जन विरोधी नीतियों से अवगत कराया वहीं हरियाणा में 10 साल में हुड्डा सरकार द्वारा कराए गए अभूतपूर्व विकास कार्यों के बारे में जागरूक किया। इस दौरान कॉलोनी वासियों ने पूर्व विधायक ललित नागर को क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं के बारे में अवगत कराते हुए बताया कि उनके यहां सीवरेज के लिए जो लाईनें खोदी थी, उन्हें ऐसा ही छोड़ दिया गया है,
जिससे हादसे होने का डर बना रहता है, क्षेत्र की सडक़ें टूटी पड़ी है, जिनमें मामूली बरसात में ही पानी भर जाता है और आवागमन में दिक्कतें पेश आती है, इसके अलावा पीने के पानी के लिए उन्हें निजी टैंकरों पर निर्भर रहना पड़ता है, भाजपा राज में विकास के नाम पर तिगांव क्षेत्रवासियों को सिर्फ और सिर्फ परेशानियां ही मिली है। लोगों की समस्याएं सुनने के बाद श्री नागर ने कहा कि इस सरकार ने आठ सालों में लोगों को बेरोजगारी,महंगाई,भ्रष्टाचार और समाज में भाईचारे की भावना को बिगाडऩे का काम किया है, कांग्रेस पार्टी द्वारा हाथ से हाथ जोड़ो अभियान चलाने का मुख्य उद्देश्य भाजपा सरकार द्वारा समाज में फैलाए गई नफरत के बदले मोहब्बत का पैगाम देकर लोगों में भाईचारे की भावना को बढ़ावा देना है और उन्हें इस जनविरोधी सरकार की सच्चाई से अवगत करवाना है। उन्होंने स्थानीय लोगों को विश्वास दिलाया कि वह उनकी समस्याओं को जल्द ही संबंधित अधिकारियों से मिलकर उन्हें दूर करवाने का भरसक प्रयास करेंगे। उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक ललित नागर ने कहा कि भाजपा सरकार लोकतंत्र का हनन करने पर तुली है, राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता खत्म करके इस सरकार ने अपना तानाशाही चेहरा उजागर कर दिया है,
लेकिन कांग्रेस पार्टी कतई चुप नहीं बैठगी और सरकार की भ्रष्टाचार और महंगाई की नीतियों की पोल जनता के समक्ष खोलती रहेगी। उन्होंने कहा कि जिस सत्य की आवाज को राहुल गांधी ने बुलंद किया है, उसे हरियाणा का प्रत्येक कांग्रेस कार्यकर्ता पुरजोर तरीके से उठाता रहेगा। और आज पूरे हरियाणा में लोग कांग्रेस की नीतियों में आस्था जता रहे है, यही कारण है कि अलग-अलग पार्टियां छोड़ नेता कांग्रेस में शामिल हो रहे है क्योंकि उन्हें पता है कि आने वाले समय में भाजपा का जहाज डूबने वाला है। और देश और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी इस मौके पर भूरा ठाकुर, श्याम सिंह ठाकुर, सागर भाटी, मुकेश कुमार, विवेकानंद पंडित जी, विरेंद्र गुप्ता, रामसेवक राठौर, रणवीर ठेकेदार, लखन, आशीष गोयल, अरविंद टेलर सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।